Hindi

छिपकली की छुट्टी कर देंगे 7 प्लांट, घर से कोसों दूर हो जाएगी लिजर्ड

Hindi

पुदीना

अपने घर में अगर आप पुदीना लगा लेते हैं, तो इससे छिपकलियां दूर भाग जाती है। मिंट में मेंथॉल नाम का केमिकल पाया जाता है, जिससे तेज गंध निकलती है और यह गंध छिपकली सहन नहीं कर पाती है।

Image credits: freepik
Hindi

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट न सिर्फ एयर प्यूरिफिकेशन का काम करता है, बल्कि इसे घर में लगाने से छिपकलियों भी घर से कोसों दूर भाग जाती है और अन्य कीट भी इससे दूर रहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट में बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड नाम का केमिकल पाया जाता है, जिससे बहुत ही तेज गंध निकलती है। यह गंध छिपकलियों को पसंद नहीं आती है और वह उस जगह से दूर चली जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

लेमनग्रास

लेमनग्रास के पौधे में गंध खट्टी होती है जिसकी वजह से छिपकलियां दूर भागती हैं। इसमें सिट्रोनिला नाम का केमिकल होता है, जो रेपेलेंट स्प्रे का काम करता है।

Image credits: freepik
Hindi

मेरीगोल्ड

मेरीगोल्ड का पौधा घर में बहुत खूबसूरत लगता है और यह छिपकलियों को भी दूर भागता है। दरअसल, इसमें ट्रेपीज नाम के इंसेक्टिसाइड पाए जाते हैं जो छिपकलियों को दूर भागते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर के पौधे में लिमोनेन और टैनिन जैसे केमिकल कंपाउंड होते हैं। यह इंसेक्टिसाइड का काम करते है और उनकी गंध से छिपकलियों घर से दूर भाग जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

रोजमेरी

रोजमेरी एक ऐसी हर्ब्स है जिसकी स्मेल बहुत तेज होती है। इसकी गंध के कारण घर में छिपकलियों टिकती ही नहीं है। आप रोजमेरी तेल और पानी मिलाकर स्प्रे भी बना सकते हैं।

Image credits: freepik

PIC: दूसरी बेगम लाते ही Munawar Faruqui बन गए 10 साल की बेटी के अब्बू

संदूक में मिली मां की बनारसी साड़ी, टेलर से सस्ते दाम में बनवाएं 8 सूट

बिना पंखा-AC के भी कूल रहेगा किचन, ऐसे मजे से कर पाएंगी कुकिंग

बालों पर होगा जादू सा असर, जब लगाएंगे माधुरी दीक्षित का खास हेयर ऑयल