फ्लोरल एंब्रायडरी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ऐसे फूलों के डिजाइन वाले सलवार-सूट काफी डीसेंट लगते हैं। इस तरह के सूट आप फैब्रिक खरीदकर अलग से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
पंजाबी स्टाइल सलवार-कमीज में ऑल ओवर डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे सूट की कमीज लेंथ को आप घुटने से ऊपर ही रखें और नीचे घेरदार शरारा चुनें।
रॉयल लुक के लिए आप एक्ट्रेस करिश्मा के इस बनारसी शरारा सेट लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने मस्टर्ड कलर का शरारा सूट पहना है। इसे आप भी लॉन्ग लेंथ में बनवाकर ग्रेसफुली पहनें।
आप करिश्मा के इस स्टनिंग लुक से भी आइडिया ले सकती हैं और रॉयल लुक के लिए ऐसा लॉन्ग कॉलर कुर्ती विद पैंट सूट पहन सकती है। ये आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा।
आजकल मोनोक्रॉम सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे कलीदार अनारकली सूट में आपको रेडीमेड में काफी सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें चूड़ीदार पजामी संग लुक कम्प्लीट करें।
आप अपनी पसंद की एंब्रायडरी वाला कपड़ा लेकर किसी दर्जी के पास से इस तरह का सूट सिलवा सकती हैं। ये पहनने में बहुत की कमाल का लुक देंगे और शानदार लगेंगे।
आजकल अंगरखा स्टाइल वाले फ्रॉक स्टाइल सूट काफी चलन में है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएंगे। ये आपके मोटापे को भी छुपाने का काम करते हैं।