Hindi

दिल्ली से आगरा तक फैलेगा घेरा, पहनें इन 8 सेलेब्स स्टाइल अनारकली सूट

Hindi

रेड अनारकली सूट

हिना खान ने पुल स्लीव्स 8 कली वाली अनारकली सूट पहनी हैं। सूट पर गोल्डन लीव्स डिजाइन किया गया है। आप भी इस तरह के सूट वेडिंग में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्राउन सिल्क अनारकली सूट

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव्स सूट पर सुंदर कारीगरी की गई है। इस तरह का सूट आपको 8000 के नीचे मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन अनारकली सूट

कॉटन ग्रीन अनारकली सूट में करिश्मा एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह का सूट आप समर के लिए अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। 2-4 हजार रुपए में इस तरह के सूट मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट आलिया कट अनारकली सूट

ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह के सूट को पहनकर ऑफिस जा सकती हैं। 4 कली वाले अनारकली सूट का नेकलाइन आलिया कट दिया गया है। 2-3 हजार रुपए में इस तरह के सूट आपको मिल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

जरी और सितारों से सजी अनारकली सूट

महफिल में हुस्न का जादू चलाना है तो फिर आप दीया मिर्जा की तरह अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। जरी और सितारों से सजे इस सूट का नेकलाइन राउंड दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

व्हाइट कलर के अनारकली सूट के बॉर्डर और गले पर गोल्डन टच दिया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह के सूट के साथ आप हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लेस वर्क अनारकली सूट

अगर आपको गुलाबी परी लगना है तो फिर इस तरह के अनारकली सूट ट्राई करें। सूट के बॉटम पर लेस लगाया गया है। वहीं नेकलाइन पर सितारों का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू जॉर्जेट अनारकली सूट

हैवी घेरे के लिए आप इस तरह का अनारकली सूट क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं। इस सूट के साथ आप खुले बाल या फिर बन बनाकर स्टाइल कर सकती हैं। 2-5 हजार के बीच में ये सूट आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram

Bow डिजाइन के 8 ब्लाउज, बैक दिखाएंगे सुपर सेक्सी, देंगे परफेक्ट फिटिंग

बार-बार हेयर कलर करते हैं तो जान लें इसका नुकसान

रूठे पति को मनाना होगा ईजी, Sharvari Wagh सी स्टाइल करें 8 साड़ियां

2 बच्चों की मां लोलो से चुनें 8 सूट डिजाइन, 50s में भी लगेंगी हॉट बेब!