Hindi

Bow डिजाइन के 8 ब्लाउज, बैक दिखाएंगे सुपर सेक्सी, देंगे परफेक्ट फिटिंग

Hindi

बड़े से बो वाला बैकलेस ब्लाउज

सिंपल सी ग्रे और येलो बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप येलो कलर का स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज बनवाएं और इसमें पीले रंग के फैब्रिक का बड़ा सा बो डिजाइन बनाएं और एकदम सेक्सी बैक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप बैकलेस ब्लाउज

इस तरह से सिंपल सी साड़ी के ऊपर आप कंट्रास्ट में रेड कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। इसमें पीछे से एक राउंड शेप का डिजाइन दें, जिसमें ऊपर बो डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बैक बो डिजाइन

ब्लाउज में ऊपर बो डिजाइन देने की जगह आप इस तरीके का बेल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। पीछे से इसमें डीप यू कट दें और एक बो डिजाइन देकर नीचे से बांधने का स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक बो डिजाइन

सिंपल सी साड़ी के ऊपर अगर आप एकदम सिजलिंग हॉट ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। ऊपर टाई करने वाले पोर्शन में आप बो डिजाइन बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिडिल बो डिजाइन ब्लाउज

अगर आप एकदम बैकलेस ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से स्क्वायर नेकलाइन बैक में देकर बीच में एक ब्रॉड बेल्ट लगवा कर बो डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्राइप्स बो डिजाइन ब्लाउज

सिंपल सिल्क साड़ी के ऊपर आप किस क्रॉस स्ट्राइप्स वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें पीछे अंडाकार शेप कट दिया है और नीचे से बो डिजाइन देकर इसे स्टाइलिश लुक दिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बो डिजाइन ब्लाउज

रेड एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी पर आप कंट्रास्ट में ब्लैक कलर का डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें नीचे बो डिजाइन दिया हुआ है और ऊपर भी डोरी भी है। 

Image credits: Instagram

बार-बार हेयर कलर करते हैं तो जान लें इसका नुकसान

रूठे पति को मनाना होगा ईजी, Sharvari Wagh सी स्टाइल करें 8 साड़ियां

2 बच्चों की मां लोलो से चुनें 8 सूट डिजाइन, 50s में भी लगेंगी हॉट बेब!

छिपकली की छुट्टी कर देंगे 7 प्लांट, घर से कोसों दूर हो जाएगी लिजर्ड