Other Lifestyle

बार-बार हेयर कलर करते हैं तो जान लें इसका नुकसान

Image credits: Nora Fatehi instagram

हेयर डैमेज

हेयर डाई में मौजूद केमिकल आपके बालों से नेचुरल तेल और प्रोटीन को हटा सकते हैं। जिससे बाल रूखे, भंगुर और टूटने लगते हैं।

Image credits: pexels

स्कैल्प में जलन

कुछ लोगों को हेयर डाई में मौजूद केमिकल से स्कैल्प में जलन, लालिमा, खुजली या यहां तक कि एलर्जी भी हो सकती है। हेयर कलर कभी भी रिएक्ट कर सकता है।

Image credits: social media

कैंसर का खतरा

लगातारा बाल रंगने से कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है। इससे मूत्राशय कैंसर,गैर हॉजकिन लिंफोमा जैसे स्वास्थ्य जोखिम हो सकता है।

Image credits: pexels

बालों का झड़ना

बार-बार हेयर करने से बाल का रोम कमजोर हो सकता है। जिससे समय के साथ बाल झड़ने लगते हैं और पतले हो जाते हैं।

Image credits: freepik

दो मुंहे बाल

बाल रंगने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है।बाल दोमुंहे हो सकते हैं। बाल का नेचुरल रंग भी खत्म हो जाता है।

Image credits: Getty

क्या करें

बाल रंगने से पहले उसके मेकिंग पर नजर डाल लें। ऐसे कलर का प्रयोग करें जिसमें हार्ड केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया हो। इसके साथ पैच टेस्ट करना ना भूलें।

Image credits: Freepik