हेयर डाई में मौजूद केमिकल आपके बालों से नेचुरल तेल और प्रोटीन को हटा सकते हैं। जिससे बाल रूखे, भंगुर और टूटने लगते हैं।
कुछ लोगों को हेयर डाई में मौजूद केमिकल से स्कैल्प में जलन, लालिमा, खुजली या यहां तक कि एलर्जी भी हो सकती है। हेयर कलर कभी भी रिएक्ट कर सकता है।
लगातारा बाल रंगने से कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है। इससे मूत्राशय कैंसर,गैर हॉजकिन लिंफोमा जैसे स्वास्थ्य जोखिम हो सकता है।
बार-बार हेयर करने से बाल का रोम कमजोर हो सकता है। जिससे समय के साथ बाल झड़ने लगते हैं और पतले हो जाते हैं।
बाल रंगने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है।बाल दोमुंहे हो सकते हैं। बाल का नेचुरल रंग भी खत्म हो जाता है।
बाल रंगने से पहले उसके मेकिंग पर नजर डाल लें। ऐसे कलर का प्रयोग करें जिसमें हार्ड केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया हो। इसके साथ पैच टेस्ट करना ना भूलें।
रूठे पति को मनाना होगा ईजी, Sharvari Wagh सी स्टाइल करें 8 साड़ियां
2 बच्चों की मां लोलो से चुनें 8 सूट डिजाइन, 50s में भी लगेंगी हॉट बेब!
छिपकली की छुट्टी कर देंगे 7 प्लांट, घर से कोसों दूर हो जाएगी लिजर्ड
PIC: दूसरी बेगम लाते ही Munawar Faruqui बन गए 10 साल की बेटी के अब्बू