Hindi

शादी से पहले करना है प्री वेडिंग शूट, तो 10K में इन 7 जगह बन जाएगी बात

Hindi

नैनीताल

वादियों के बीच में अगर आप अपना प्री वेडिंग शूट करना चाहते हैं, तो दिल्ली से थोड़ी ही दूर उत्तराखंड के नैनीताल में जाकर अपना खूबसूरत सा प्री वेडिंग शूट कर सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

दिल्ली

दिल्ली जैसी जगह में प्री वेडिंग शूट के लिए आप लोधी गार्डन, हुमायूं का मकबरा, हौज खास विलेज जैसी ऐतिहासिक जगह पर अपना विंटेज प्री वेडिंग शूट 10 हजार से कम में ही कर सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

नीमराना किला पैलेस, राजस्थान

हेरिटेज प्री वेडिंग शूट के लिए आप राजस्थान का नीमराना किला पैलेस को भी बुक कर सकते हैं। यहां पर खूबसूरत वास्तुकला के साथ ही खूबसूरत दृश्य भी आपको देखने को मिलेंगे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मरीना बीच, चेन्नई

दुनिया के सबसे खूबसूरत समुद्री शहरों में से एक चेन्नई का मरीना बीच भी आपके प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट लोकेशन हो सकती है। यहां पर सनसेट और सनराइज के दौरान शूट करना ना भूलें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

रॉक गार्डन, चंडीगढ़

चंडीगढ़ के आसपास अगर आप कोई अच्छी और सस्ती जगह की तलाश कर रहे हैं, तो झरना और हरियाली के बीच रॉक गार्डन में अपना प्री वेडिंग फोटोशूट कर सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

ताज महल, आगरा

आगरा के ताजमहल से बेहतर जगह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भला कौन सी होगी, जो प्यार की निशानी है। यहां पर आप सुबह जल्दी कम भीड़ में अपना प्री वेडिंग फोटोशूट प्लान करें।

Image credits: freepik
Hindi

गोवा

ऑफ सीजन में गोवा भी एक सस्ती प्री वेडिंग डेस्टिनेशन हो सकती है, जहां पर आप अपना खूबसूरत फोटोशूट कर सकते हैं। गर्मियों के दौरान गोवा में भीड़ कम होती है।

Image credits: freepik

40s में भी स्किन में आएगी कसावट, इन 5 तेल से करें मसाज

तपती गर्मी में हो गई है घमौरियां, तो इन 6 नेचुरल चीजों से पाएं राहत

बड़ा यूनिक है Neha shetty के 9 ब्लाउज का कट, कर लें तुरंत डिजाइन सेव

पतिदेव कहेंगे लग रही हो बवाल, जब पहनेंगी जरीन खान से 9 यूनिक ब्लाउज