40s में भी स्किन में आएगी कसावट, इन 5 तेल से करें मसाज
Other Lifestyle May 30 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर आता है नजर
35 साल की उम्र के बाद चेहरे का सही देखभाल नहीं किया जाए तो उम्र का असर दिखने लगता है। 40 तक आते-आते स्किन ढीली पड़ जाती है। जिससे खूबसूरती फीकी लगने लगती है।
Image credits: freepik
Hindi
हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ स्किन केयर जरूरी
हेल्दी डाइट, सही स्किन केयर रूटीन और फेस मसाज के जरिए हम अपने स्किन को बढ़ती उम्र में भी टाइट और ग्लोइंग बनाकर कर रख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मसाज से आता है स्किन में कसाव
अगर स्किन की सही तरीके से तेल से मसाज की जाए तो स्किन में कसाव आता है। चलिए बताते हैं 5 ऐसे तेल जिससे फेस मसाज करने से स्किन टाइट रहती है।
Image credits: freepik
Hindi
बादाम तेल
बादाम का तेल कई गुणों से भरपूर होता है। हर रोज रात में आधा चम्मच नारियल के तेल से फेस मसाज करने से स्किन ना सिर्फ टाइट होती है। बल्कि त्वचा गोरा और ग्लो भी करने लगता है।
Image credits: freepik
Hindi
लेमन ऑयल
लेमन ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट होता है। आप इस तेल से भी चेहरे पर मसाज करके ढीले स्किन को टाइट कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
रोजमेरी ऑयल
रोजमेरी ऑयल पोषण से भरा होता है। स्किन का यह भी अच्छे से ख्याल रखता है। रात में कुछ बूंद रोजमेरी तेल से मसाज करें और ग्लोइंग स्किन पाएं।
Image credits: freepik
Hindi
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल भी चेहरे के लिए अच्छा होता है। इस तेल से भी रात में चेहरे पर मसाज करने से स्किन टाइट रहती है। झुर्रियां गायब हो जाती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
नारियल तेल
नारियल तेल को सर्कुलेशन मोशन में फेस मसाज करें। यह स्किन को टाइट करता है और यह ग्लो करता है। सोने से पहले आप नारियल तेल से फेस मसाज कीजिए।