Hindi

40s में भी स्किन में आएगी कसावट, इन 5 तेल से करें मसाज

Hindi

बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर आता है नजर

35 साल की उम्र के बाद चेहरे का सही देखभाल नहीं किया जाए तो उम्र का असर दिखने लगता है। 40 तक आते-आते स्किन ढीली पड़ जाती है। जिससे खूबसूरती फीकी लगने लगती है।

Image credits: freepik
Hindi

हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ स्किन केयर जरूरी

हेल्दी डाइट, सही स्किन केयर रूटीन और फेस मसाज के जरिए हम अपने स्किन को बढ़ती उम्र में भी टाइट और ग्लोइंग बनाकर कर रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मसाज से आता है स्किन में कसाव

अगर स्किन की सही तरीके से तेल से मसाज की जाए तो स्किन में कसाव आता है। चलिए बताते हैं 5 ऐसे तेल जिससे फेस मसाज करने से स्किन टाइट रहती है।

Image credits: freepik
Hindi

बादाम तेल

बादाम का तेल कई गुणों से भरपूर होता है। हर रोज रात में आधा चम्मच नारियल के तेल से फेस मसाज करने से स्किन ना सिर्फ टाइट होती है। बल्कि त्वचा गोरा और ग्लो भी करने लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

लेमन ऑयल

लेमन ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट होता है। आप इस तेल से भी चेहरे पर मसाज करके ढीले स्किन को टाइट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोजमेरी ऑयल

रोजमेरी ऑयल पोषण से भरा होता है। स्किन का यह भी अच्छे से ख्याल रखता है। रात में कुछ बूंद रोजमेरी तेल से मसाज करें और ग्लोइंग स्किन पाएं।

Image credits: freepik
Hindi

लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर ऑयल भी चेहरे के लिए अच्छा होता है। इस तेल से भी रात में चेहरे पर मसाज करने से स्किन टाइट रहती है। झुर्रियां गायब हो जाती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नारियल तेल

नारियल तेल को सर्कुलेशन मोशन में फेस मसाज करें। यह स्किन को टाइट करता है और यह ग्लो करता है। सोने से पहले आप नारियल तेल से फेस मसाज कीजिए।

Image credits: Getty

तपती गर्मी में हो गई है घमौरियां, तो इन 6 नेचुरल चीजों से पाएं राहत

बड़ा यूनिक है Neha shetty के 9 ब्लाउज का कट, कर लें तुरंत डिजाइन सेव

पतिदेव कहेंगे लग रही हो बवाल, जब पहनेंगी जरीन खान से 9 यूनिक ब्लाउज

दिल्ली से आगरा तक फैलेगा घेरा, पहनें इन 8 सेलेब्स स्टाइल अनारकली सूट