इस तरह की पटियाला सलवार के साथ आप शॉर्ट स्टाइल अनारकली कमीज बनवा सकती हैं। जो पहनने में खूबसूरत भी लगती है और हैवी लुक भी देगी। हैवी लुक के लिए घेरे पर चौड़े डिजाइन की लेस लगाएं।
Image credits: avneet kaur/instagram
Hindi
लॉन्ग लेंथ कुर्ती पटियाला सूट
एकदम परफेक्ट वेडिंग लुक में पंजाबी सूट डिजाइन सर्च कर रही हैं तो इस लुक को देखें। इस तरह के लॉन्ग लेंथ कुर्ती पटियाला सूट के साथ आप पैरों में गुरुकाबी स्टाइल जूती पहन सकते हैं।
Image credits: hansika motwani/instagram
Hindi
वाइट पटियाला विद कंट्रास्ट दुपट्टा
इस तरह के पटियाला सूट के साथ आप हैवी वर्क, मल्टी कलर या प्रिंटेड कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। साथ में झुमकी स्टाइल करना ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
Image credits: sunanda sharma/instagram
Hindi
वेलवेट फैब्रिक कढ़ाई वर्क पटियाला
अगर आप भी इस तरह के हैवी सूट पहनना पसंद करते हैं तो वेलवेट फैब्रिक कढ़ाई वर्क पटियाला चुन सकते हैं। साथ में आप गोटा पट्टी वाले दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: sonakshi sinha/instagram
Hindi
पाकिस्तानी कढ़ाई पटियाला
प्रिंटेड फैब्रिक से बोर हो गई हैं तो हैवी वर्क एंब्रायडरी या पाकिस्तानी कढ़ाई वाले पटियाला बनवा सकती हैं। ऐसे सूट आजकल ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। आप दुपट्टा सिंपल भी रख सकती हैं।
Image credits: surbhi jyoti/instagram
Hindi
घेरे वाला सूट विद घेरदार पटियाला
अगर आप पंजाबी स्टाइल में गोल घेरे वाले सूट के साथ खूब घेर वाली पटियाला सर्च कर रही हैं तो इस डिजाइन को देखें। इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन अनारकली और कलीदार सूट के मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद फुल पटियाला
ये ट्रेडिशनल पटियाला पैटर्न पहनने में एकदम परफेक्ट लगते हैं। गर्मी के मौसम के हिसाब से देखा जाए तो लाइटवेट कपड़े में आप इस तरह का पैटर्न बनवा कर पहन सकती हैं।