सिल्क जॉर्जेट फैब्रिक से बने सी ग्रीन अनारकली सूट के नेकलाइन पर जरी का काम किया गया है। इसके साथ नितांशी ने सुंदर सा मैचिंग दुपट्टा जोड़ा है।सूट के साथ हैवी झुमका पहन सकती हैं।
व्हाइट कलर के प्लेन शॉर्ट राउंट कुर्ती के साथ नितांशी गोयल ने येलो धोती स्टाइल सलवार पहना है। कम हाइट की लड़कियों पर इस तरह के एथनिक ड्रेस काफी एलिगेंट लगते हैं.
अगर हाइट कम है और लंबी दिखना चाहती हैं तो फिर नितांशी की तरह लॉन्ग सूट पहने। फ्लावर डिजाइन के इस सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा लें।
येलो कलर के ऑर्गेंजा साड़ी पर व्हाइट फ्लावर बनाया गया है। आप इस तरह के साड़ी को किसी भी इवेंट पर पहन कर जा सकती हैं।
समर में आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो फिर इस तरह के पर्पल सूट पहन सकीत हैं। इसे आप चाहे तो टेलर से भी बनवा सकती हैं। बस कॉटन फैब्रिक चुनें।
मैरुन कलर के बनारसी साड़ी में नितांशी बेहद सुंदर लग रही हैं। यंग गर्ल से लेकर मम्मी तक इस तरह की साड़ी पहनकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
शादी में अगर आप लहंगा या फिर साड़ी से दूर रहना चाहती है तो फिर इस तरह के सूट को पहन सकती हैं। यह काफी सुंदर लगता है। इसके साथ हैवी हार और ईयरिंग्स पहन सकती हैं।
यंग गर्ल पर तड़कती भड़कती पिंक शिमरी साड़ी काफी फबता है। आप लापता लेडीज के फूलकुमारी का यह लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।