Hindi

राउंड फेस कट वाली गर्ल्स पर खूब खिलेंगी Nitanshi Goel की 9 साड़ी-सूट

Hindi

सी-ग्रीन अनारकली सूट

सिल्क जॉर्जेट फैब्रिक से बने सी ग्रीन अनारकली सूट के नेकलाइन पर जरी का काम किया गया है। इसके साथ नितांशी  ने सुंदर सा मैचिंग दुपट्टा जोड़ा है।सूट के साथ हैवी झुमका पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial
Hindi

धोती स्टाइल सलवार विद शॉर्ट कुर्ती

व्हाइट कलर के प्लेन शॉर्ट राउंट कुर्ती के साथ नितांशी गोयल ने येलो धोती स्टाइल सलवार पहना है। कम हाइट की लड़कियों पर इस तरह के एथनिक ड्रेस काफी एलिगेंट लगते हैं.

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial
Hindi

फ्लावर प्रिंट पिंक लॉन्ग सूट

अगर हाइट कम है और लंबी दिखना चाहती हैं तो फिर नितांशी की तरह लॉन्ग सूट पहने। फ्लावर डिजाइन के इस सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा लें।

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial
Hindi

येलो ऑर्गेंजा साड़ी

येलो कलर के ऑर्गेंजा साड़ी पर व्हाइट फ्लावर बनाया गया है। आप इस तरह के साड़ी को किसी भी इवेंट पर पहन कर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial
Hindi

पर्पल कुर्ती विद प्लाजो

समर में आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो फिर इस तरह के पर्पल सूट पहन सकीत हैं। इसे आप चाहे तो टेलर से भी बनवा सकती हैं। बस कॉटन फैब्रिक चुनें।

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial
Hindi

बनारसी साड़ी

मैरुन कलर के बनारसी साड़ी में नितांशी बेहद सुंदर लग रही हैं। यंग गर्ल से लेकर मम्मी तक इस तरह की साड़ी पहनकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial
Hindi

हैवी जरी वर्क सूट

शादी में अगर आप लहंगा या फिर साड़ी से दूर रहना चाहती है तो फिर इस तरह के सूट को पहन सकती हैं। यह काफी सुंदर लगता है। इसके साथ हैवी हार और ईयरिंग्स पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial
Hindi

पिंक शिमरी साड़ी

यंग गर्ल पर तड़कती भड़कती पिंक शिमरी साड़ी काफी फबता है। आप लापता लेडीज के फूलकुमारी का यह लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /nitanshigoelofficial

अशनूर कौर सा खिलेगा नूर, यंग गर्ल्स पहने हल्की-फुल्की ये 8 ड्रेस

मम्मी तंग आ गई हैं पुरानी बनारसी साड़ी से, तो बनवाएं ये 8फ्यूजन ड्रेस

7 पंजाबी पटियाला पहन लगेंगी पटाखा, खिड़की से ताक-झांक करेंगे मुंडे

ब्वॉयफ्रेंड फिर से कर लेगा पैचअप,पहनेंगी अनन्या पांडे सी 8 एथनिक ड्रेस