गर्मियों में को-ओर्ड सेट बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगते हैं। जैसे अशनूर कौर ने मल्टी कलर वर्टिकल स्ट्राइप्स वाला को-ओर्ड सेट पहना है। डे लुक के लिए ये एकदम परफेक्ट है।
Image credits: Instagram@ashnoorkaur
Hindi
डेनिम स्कर्ट विद ओवरसाइज शर्ट
गर्मियों में एकदम कूल लुक के लिए आप इस तरह की माइक्रो मिनी डेनिम स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक स्लीवलेस टॉप पहनें और ऊपर से ओवर साइड व्हाइट शर्ट पेयर करें।
Image credits: Instagram@ashnoorkaur
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शरारा विद क्रॉप टॉप
अशनूर कौर की तरह एकदम प्यारा सा लुक पाने के लिए आप मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट शरारा और उसके ऊपर फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप पहनकर अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@ashnoorkaur
Hindi
येलो जंपसूट
गर्मियों में पीला रंग बहुत ही वाइब्रेंट लगता है। ऐसे में आप अशनूर कौर की तरह कॉटन में जंपसूट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एक बेल्ट स्टाइल का डिजाइन करें।
Image credits: Instagram@ashnoorkaur
Hindi
ब्लू हॉल्टर नेक ड्रेस
बीच वेकेशन के दौरान गर्मियों में आप इस तरह की ब्लू एंड व्हाइट डिजिटल प्रिंट हॉल्टर नेक शॉर्ट ड्रेस पहनकर भी एकदम क्यूट और स्टाइलिश लग सकती हैं।
Image credits: Instagram@ashnoorkaur
Hindi
वन शोल्डर रफल ड्रेस
गर्मियों में एकदम प्यारी गुड़िया सी लगने के लिए आप डार्क पिंक कलर की वन शोल्डर रफल डिजाइन माइक्रो मिनी ड्रेस कैरी करके अशनूर की तरह एकदम प्यारी लग सकती हैं।
Image credits: Instagram@ashnoorkaur
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस
लाइट लैवेंडर कलर में स्ट्रैप वाली रफल डिजाइन की बॉडीकॉन ड्रेस आपको नाइट पार्टी में एकदम स्टाइलिश लुक देगी। इसके साथ व्हाइट हाई हील्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।