Sweet 16 में दिखना है क्यूट+बोल्ड, तो पहनें राशा सी ड्रेस
Hindi

Sweet 16 में दिखना है क्यूट+बोल्ड, तो पहनें राशा सी ड्रेस

कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस

यंग गर्ल्स पर इस तरह की ट्यूब स्टाइल बॉडीकॉन ड्रेस बहुत स्टाइलिश लगेगी। इसके साथ आप एक कट आउट केप पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@rashathadani
को-ओर्ड सेट करें ट्राई
Hindi

को-ओर्ड सेट करें ट्राई

16 साल की बाली उम्र में राशा थडानी की तरह ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाला को-ओर्ड सेट बहुत स्टाइलिश लगेगा, जिसमें उन्होंने पैंट्स के साथ स्लीवलेस वेस्ट कोट पहना है।

Image credits: Instagram@rashathadani
कॉटन मिडी ड्रेस
Hindi

कॉटन मिडी ड्रेस

स्वीट 16 में अगर आप एकदम क्यूट लगना चाहती हैं, तो राशा थडानी की तरह कॉटन फैब्रिक में पिंक कलर की रफल डिजाइन माइक्रो मिनी ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@rashathadani
Hindi

स्कर्ट टॉप करें ट्राई

गर्ल्स पर माइक्रो मिनी स्कर्ट बहुत ही क्यूट लगती है। जैसे राशा ने ब्लैक-रेड प्रिंटेड स्कर्ट पहनी है और इसके साथ ट्यूब स्टाइल टॉप पहनकर स्कर्ट के फैब्रिक का एक जैकेट कैरी किया है।

Image credits: Instagram@rashathadani
Hindi

मिरर वर्क बॉडी फिटेड ड्रेस

एथेनिक प्लस स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की वी नेक फुल स्लीव्स बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिस पर बेहद खूबसूरत मिरर वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@rashathadani
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

स्वीट 16 गर्ल्स अगर अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी में जा रही हैं, तो ब्लैक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें चेस्ट और शोल्डर पर फेदर डिजाइन दिया गया है।

Image credits: Instagram@rashathadani
Hindi

येलो वन पीस ड्रेस

यंग गर्ल्स पर येलो कलर बहुत ही खूबसूरत लगेगा। जैसे राशा ने येलो सेल्फ प्रिंट नेट वाली हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी है। बीच वेकेशन के लिए ये आउटफिट एकदम परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram@rashathadani

तपती गर्मी में रहें कूल-कूल, कॉपी करें Prachi Desai के 8 OUTFIT

T20 World Cup देखने जा रहे हैं न्यूयॉर्क तो घूमना ना भूलें ये 8 जगह

World No Tobacco Day: 8 सितारे जिसने स्मोकिंग से कर ली तौबा

राउंड फेस कट वाली गर्ल्स पर खूब खिलेंगी Nitanshi Goel की 9 साड़ी-सूट