स्ट्रैप ड्रेस में प्राची देसाई काफी स्टालिश लुक दे रही हैं। समर में आप अगर घूमने का प्लान बना रही है तो पूरे बॉडी पर सनस्क्रीन लगाकर इस तरह की ड्रेस पहनें।
Image credits: Instagram /prachidesai
Hindi
ऑफ शोल्डर कॉटन ड्रेस
प्राची देसाई ऑफ शोल्डर कॉटन ड्रेस में एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह की ड्रेस आपको ऑनलाइन सस्ती कीमत पर मिल जाएंगी। लेकिन इसे पहनने के बाद बॉडी रिलैक्स रहती है।
Image credits: Instagram /prachidesai
Hindi
शॉर्ट्स विद स्लीवलेस टॉप
समर में अगर दोस्तों के साथ चिल या शॉपिंग के लिए जा रही हैं। तो प्राची के इस लुक को चुरा सकती हैं। शॉर्ट्स के साथ व्हाइट स्लीवलेस टॉप काफी सुंदर लगेगा।
Image credits: Instagram /prachidesai
Hindi
लॉन्ग वनपीस ड्रेस
अगर दोस्त के घर बर्थ डे पार्टी में जा रही हैं। तो फिर इसतरह के लाइट फैब्रिक का फ्रॉक चुन सकती हैं। जो काफी सुंदर लगती है देखने में।
Image credits: Instagram /prachidesai
Hindi
वन पीस शॉर्ट ड्रेस
कॉटन से बने व्हाइट वनपीस ड्रेस भी समर के लिए परफेक्ट होता है। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ड्रेस के लिए आपको 1000-1500 रुपए खर्च करने होंगे।
Image credits: Instagram /prachidesai
Hindi
शिफॉन साड़ी
अब अगर आपको इस तपती गर्मी में किसी पार्टी में शामिल होने का न्यौता मिल जाए तो क्या करेंगी। इसका सॉल्युशन है शिफॉन या कॉटन की साड़ी। आप प्राची की तरह पिंक प्लेन साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन सूट
लाइट कलर की कॉटन सूट भी समर के लिए बहुत अच्छा होता है।ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह के सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू कॉटन ड्रेस
आप चाहते तो समर में इस तरह के आउटफिट को भी चुन सकती हैं। ब्लू कलर के लाइट ड्रेस के साथ हैवी ईयरिंग्स जोड़ सकती हैं।