साड़ी ही नहीं सोभिता के 8 लुक्स भी करें कॉपी, पड़ोस में होंगे चर्चे
Hindi

साड़ी ही नहीं सोभिता के 8 लुक्स भी करें कॉपी, पड़ोस में होंगे चर्चे

ट्रांसपेरेंट साड़ी
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

स्टोन वर्क से सजे नेट की साड़ी में शोभिता अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है। इस तरह की साड़ी पर आप ऐसे तैयार हो सकती हैं।

Image credits: Instagram / sobhitad
गोल्डन क्रश्ड टीशू साड़ी
Hindi

गोल्डन क्रश्ड टीशू साड़ी

गोल्डन क्रश्ड टीशू साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह की साड़ी को मेंटन करने में दिक्कत नहीं होती है। हालांकि क्रश्ड टीशू साड़ी आपको 5000-10000 रुपए में अच्छी मिलेगी।

Image credits: Instagram / sobhitad
ब्लैक साड़ी
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी के पल्लू पर गोल्डन वर्क किया गया है। एक्ट्रेस की यह साड़ी बहुत ही सुंदर हैं। जिसे आप पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi

सीक्वेंस साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

पीच कलर की सीक्वेंस साड़ी में शोभिया बोल्ड लुक दे रही हैं। स्वीलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने वन साइड हेयर रखा है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi

पिंक साड़ी

पिंक कलर की साड़ी के साथ शोभिता ने ट्रांसपेरेंट ब्लाउज पहना है। साड़ी पर पूरा फोकस रहे इसके लिए उन्होंने बालों को बांध रखा है और मेकअप को बहुत ही सिंपल किया है।

Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi

ब्लू साड़ी

ब्लू साटन साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन डिजाइन बनाया गया है। इस साड़ी में वो काफी हसीन लगती हैं। ब्लू साड़ी हर कलर की लड़की पर सुंदर लगती है।

Image credits: Instagram / sobhitad
Hindi

व्हाइट साड़ी

ब्लैक चश्मा केसाथ व्हाइट साड़ी पहनकर जब आप निकलेंगी तो पड़ोसी की नजर भी आप पर टिक जाएगी। मॉर्डन लुक के लिए आप शोभिता के इस लुक को ट्राई करें। इस तरह की साड़ी 2K के नीचे आ जाएगी।

Image credits: Instagram

झुलसती गर्मी में जल गई स्किन, तो सनबर्न से राहत के लिए करें ये 5 उपाय

वट सावित्री पर लगेंगी सती सी संस्कारी, पहनें ये 8 लाल साड़ी

Malaika Arora की तरह 50 में लगेंगी बवाल, कॉपी करें ये 10 साड़ी डिजाइन

Mrs Mahi जैसे 10 लहंगे, दीदी की सगाई और शादी के लिए करें सेव