Hindi

झुलसती गर्मी में जल गई स्किन, तो सनबर्न से राहत के लिए करें ये 5 उपाय

Hindi

उत्तर भारत में भीषण गर्मी

पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग घर से निकलने से डर रहे हैं। लेकिन काम की वजह से उन्हें निकलना पड़ रहा है लोग सनर्बन के शिकार हो जा रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

क्या है सनबर्न

सनबर्न लंबे समय से सूरज की तेज धूप में रहने की वजह से स्किन पर नजर आती है। अक्सर स्किन लाल हो जाता है, सूजन आ जाती है और कभी-कभी दर्द भी होता है।

Image credits: freepik/rawpixel.com
Hindi

बेकिंग सोडा और ओटमील

ठंडे पानी से भरे बाथटब में बेकिंग सोडा डालकर 20 मिनट खुद को डूबाकर रखें। इससे भी सनबर्न से राहत मिलती है। नहाने के पानी में एक कप ओट्स डालने से जलन भी शांत होती है।

Image credits: freepik
Hindi

सिरका

ठंडे पानी में दो कप सिरका मिलाकर इस्तेमाल करने से सनबर्न से राहत मिल सकती है। अगर सेंसिटिव स्किन हैं तो फिर इस उपाय को मत कीजिएगा।

Image credits: freepika
Hindi

ठंडा पानी

सनबर्न होने पर सबसे अच्छा तरीका चिल्ड यानी ठंडा पानी होता है। ठंडा पानी से स्नान करें, या फिर सनबर्न वाले एरिया को साफ कपड़े की मदद से ठंडे पानी से सेंके। 

Image credits: Social media
Hindi

कैमोमाइल टी

कैमोमाइल टी से भी झुलसी स्किन ठीक होती है। इसके लिए चाय बनाएं और इसे ठंडा होने पर धूप से जले हुए हिस्सों पर लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा जेल सनबर्न वाले इलाके में लगाएं। इससे चुभन में तुरंत राहत मिल सकती है। ध्यान रखें कि धूप से झुलसी त्वचा के लिए एलोवेरा बेस्ड लोशन का इस्तेमाल न करें।

Image Credits: Getty