Hindi

चेहरे का रंग दिखेगा खिला और खूबसूरत, जब पहनेंगी 10 रंगों की outfits

Hindi

नियॉन ग्रीन कलर

गर्मियों में अगर आप एकदम खिली हुई खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो जहान्वी कपूर की तरह नियॉन ग्रीन साड़ी पहन सकती हैं। इसके ऊपर सीक्वेंस स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

टैंगी ऑरेंज कलर

गर्मी में फ्रेश दिखने के लिए आप टैंगी ऑरेंज कलर की कोई ड्रेस पहन सकती हैं। इसमें आपका रंग बहुत खिला हुआ और खूबसूरत नजर आएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल ग्रीन कलर

आप पेस्टल ग्रीन में इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट सूट पहन सकती हैं। जैसे अदिति राव ने रेड और व्हाइट कलर की फ्लावर्स वाला पेस्टल ग्रीन कुर्ता  और फ्लेयर प्लाजो पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

पीला रंग

गर्मियों में पीला रंग बहुत आई प्लेजेंट और वाइब्रेंट लगता है। इसमें चेहरे के रंग में भी निखार आता है और पीले रंग में गर्मी का एहसास भी कम होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कलर

गर्मियों के सीजन में आप किसी नाइट पार्टी में पर्पल कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। यह पर्पल कलर बहुत ही वाइब्रेंट होता है और आपको बहुत ही खूबसूरत और खिला-खिला लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

टरकॉइस कलर

टरकॉइस कलर नीले रंग से थोड़ा अलग होता है और बहुत वाइब्रेंट और खूबसूरत लगता है। जैसे श्रद्धा कपूर ने टरकॉइस कलर की प्लेन साड़ी पहनी है और उसके साथ सटल मेकअप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर कलर

लैवेंडर कलर भी गर्मियों के दौरान आपकी बॉडी को कूल रखने का काम करेगा। आप लैवेंडर कलर का कोई भी सूट पहन सकती हैं। जिसमें आप नो मेकअप लुक अपनाकर एकदम वाइब्रेट

Image credits: Instagram
Hindi

मजेंटा कलर

गर्मियों में आप गुलाबी क्वीन दिखने के लिए पिंक या लाइट पिंक कलर की जगह मैजेंटा पिंक कलर चुन सकती हैं। आप मैजेंटा पिंक कलर का कोई भी सूट या साड़ी पहन कर खूबसूरत लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू कलर

गर्मियों में नाइट पार्टी के दौरान ब्लैक कलर पहनने की जगह आप इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की कोई आउटफिट पहन सकती हैं। यह कलर आई प्लेजेंट होने के साथ ही आपको बहुत ही सिजलिंग लुक देगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

डबल शेडेड ड्रेस

गर्मियों में आप सिंगल कलर की जगह शेडेड ड्रेस भी पहन सकती हैं। जैसे शनाया कपूर ने शेडेड सीक्वेंस की साड़ी कैरी की है और उसके साथ उन्होंने प्लेन सिल्क का ब्रालेट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram

जून में वेकेशन के लिए बेस्ट है 8 जगह, 10K में हो जाएगी फैमिली ट्रिप

Hubby के तन-बदन में लगेगी आग, फ्लॉन्ट करें दिव्या सी 10 साड़ी-ब्लाउज

साड़ी ही नहीं सोभिता के 8 लुक्स भी करें कॉपी, पड़ोस में होंगे चर्चे

झुलसती गर्मी में जल गई स्किन, तो सनबर्न से राहत के लिए करें ये 5 उपाय