एक-एक की टिक गई थी नजर, राधिका के प्री-वेडिंग में जेठानी का फैशन जलवा
Other Lifestyle Jun 02 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
श्लोका का फैशन वार्डरोब
आज हम आपको दिखाने वाले हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता के स्टाइलिश लुक्स। जिसे श्लोका ने राधिका और अनंत के लास्ट प्री-वेडिंग में पहने थे।
Image credits: Shloka Mehta/instagram
Hindi
कटवर्क गोल्डन लहंगा डिजाइन
गोल्डन कलर के इस खूबसूरत कटवर्क लहंगे को भी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ स्टेटमेंट जाल वाले डिजाइन के हैवी स्टेटमेंट नेकलेस को स्टाइल किया है।
Image credits: Shloka Mehta/instagram
Hindi
पिंक बंधनी साड़ी
श्लोका ने ये पिंक कलर की बंधनी साड़ी भी चुनी थी और इसके साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना है। इसके बॉर्डर पर जटिल कढ़ाई बनी थी। सॉफ्ट मेकअप और डायमंड ज्वेलरी संग लुक पूरा किया था।
Image credits: Shloka Mehta/instagram
Hindi
स्टाइलिश सीक्विन वर्क साड़ी डिजाइन
मनीष मल्होत्रा के सिग्नेचर सीक्विन वर्क साड़ी में श्लोका बेहद खूबसूरत नजर आई थीं। मॉडर्न और एलिगेंट बनाने के लिए श्लोका ने गले में जिग-जैग डायमंड नेकलेस को स्टाइल किया था।
Image credits: Shloka Mehta/instagram
Hindi
कूल रेट्रो लुक
जंगल सफारी के दौरान श्लोका ने काफी कूल रेट्रो लुक लिया था।इस कूल इजी-ब्रीजी लुक को डिजाइनर ब्रांड Miu Miu द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी पहनी थी।
Image credits: Shloka Mehta/instagram
Hindi
फिश टेल रेड कलर लहंगा
बिना दुपट्टे के इस खूबसूरत फिश टेल रेड कलर आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड वैलेंटीनों ने डिजाइन किया है। यह लुक काफी मॉडर्न और एलिगेंट लग रहा है। मेकअप और हेयर को काफी नेचुरल रखा था।
Image credits: Shloka Mehta/instagram
Hindi
रॉयल गोल्डन वर्क लहंगा
गोल्डन कलर अपने आप में ही काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। श्लोका का ये लहंगा भी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया था, जो कि बेहद खूबसूरत हैवी स्टाइल में है।