वट सावित्री पर खिलेगा चेहरे का निखार, जब घर पर करेंगी ये फ्रूट फेशियल
Hindi

वट सावित्री पर खिलेगा चेहरे का निखार, जब घर पर करेंगी ये फ्रूट फेशियल

क्लींजिंग से करें शुरुआत
Hindi

क्लींजिंग से करें शुरुआत

घर पर फ्रूट फेशियल करने के लिए सबसे पहले आप कच्चा दूध और नींबू की कुछ बूंदें डालकर नेचुरल क्लींजर बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करके फेस क्लीन करें।

Image credits: Freepik
एक्सफोलिएशन
Hindi

एक्सफोलिएशन

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए एक चम्मच सूखा संतरा पाउडर में एक चम्मच शहद और दही या दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करते हुए डेड स्किन को निकालें।

Image credits: Freepik
स्टीमिंग
Hindi

स्टीमिंग

एक्सफोलिएशन के बाद स्किन पोर्स को ओपन करने के लिए गर्म पानी में कुछ बंदे टी ट्री ऑयल की मिलाएं और 5 से 10 मिनट तक चेहरे को स्टीम दें। इससे स्किन की अंदर की गंदगी साफ होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

फेस मसाज

फेस मसाजिंग के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच पपीते को मैश करके मिलाएं, इसमें एक चम्मच शहद डालें और इससे 10-15 मिनट तक फेस की मसाज करें।

Image credits: Freepik
Hindi

फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए आधा पका केला को अच्छी तरीके से मैश करें, इसमें आधा चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन को मॉइस्चराइज करें

फ्रूट फेशियल करने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। आप अपनी पसंद का कोई भी मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं या एलोवेरा जेल से स्किन को मसाज करके ऐसे ही छोड़ दें। 

Image credits: Freepik

July में घूमने लायक 7 हिल स्टेशन, Shimla-Nainital के अलावा यहां जाएं

Vat Savitri 2024 पर लगेंगी घणी सुहागिन, पूजा में पहनें ऐसी 9 लाल साड़ी

5′6 की सोनाक्षी से चुनें 7 सूट, लंबी-चौड़ी लड़कियां लगेंगी कमसिन कली

Housewives घर बैठे-बैठे घटाएं 40KG, फॉलो करें घी-बटर वाली Diet