घर पर फ्रूट फेशियल करने के लिए सबसे पहले आप कच्चा दूध और नींबू की कुछ बूंदें डालकर नेचुरल क्लींजर बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करके फेस क्लीन करें।
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए एक चम्मच सूखा संतरा पाउडर में एक चम्मच शहद और दही या दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करते हुए डेड स्किन को निकालें।
एक्सफोलिएशन के बाद स्किन पोर्स को ओपन करने के लिए गर्म पानी में कुछ बंदे टी ट्री ऑयल की मिलाएं और 5 से 10 मिनट तक चेहरे को स्टीम दें। इससे स्किन की अंदर की गंदगी साफ होती है।
फेस मसाजिंग के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच पपीते को मैश करके मिलाएं, इसमें एक चम्मच शहद डालें और इससे 10-15 मिनट तक फेस की मसाज करें।
फेस पैक बनाने के लिए आधा पका केला को अच्छी तरीके से मैश करें, इसमें आधा चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
फ्रूट फेशियल करने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। आप अपनी पसंद का कोई भी मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं या एलोवेरा जेल से स्किन को मसाज करके ऐसे ही छोड़ दें।