Hindi

ब्लाउज पर अटकेगी आशिक की नजर, रिद्धिमा के 9 Blouse डिजाइन हैं सदाबहार

Hindi

पैडेड ब्लाउज

रिद्धिमा पंडित ने पीच कलर के स्ट्रैप ब्लाउज लहंगे के साथ पहना है। पैडेड ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट की महिलाओं के लिए परफेक्ट होता है।यह ब्रेस्ट को अपलिफ्ट के साथ-साथ साइज बड़ा शो करता है।

Image credits: Instagram/ridhimapandit
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

अगर रेड कलर की प्लेन साड़ी पर स्टाइलिश लेकिन कब बोल्ड ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं,तो रिद्धिमा के स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज को ड्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज का नेक ज्यादा डीप नहीं है।

Image credits: Instagram/ridhimapandit
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजिइन

झीनी साड़ी के साथ अगर अपने ब्रेस्ट एरिया को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो फिर रिद्धिमा पंडित के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।स्लीवलेस ब्लाउज का नेकलाइन ब्रा स्टाइल बनाया गया है।

Image credits: Instagram/ridhimapandit
Hindi

प्लजिंग नेकलाइन ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज आपके डीप क्लीवेज को फ्लॉन्ट करने में मदद करता है। त्रिकोण कपड़े के एक छोड़ कोर जोड़ा जाता है। इसमें सिर्फ एक हुक की मदद ली जाती है।

Image credits: Instagram/ridhimapandit
Hindi

ब्रा स्टाइल ब्लाउज

रिद्धिमा पंडित ब्लैक कलर के ब्लाउज में कयामत ढाह रही हैं। सीक्वेंस ब्लाउज में सिर्फ बेस्ट एरिया को कवर किया गया है। 

Image credits: Instagram/ridhimapandit
Hindi

गोल्डन फुल स्लीव्स ब्लाउज

हैवी वर्क से सजे गोल्डन ब्लाउज डिजाइन को आप लहंगा या फिर साड़ी के साथ कैरी करके यूनिक लुक पा सकती हैं। बस इस तरह के ब्लाउज के साथ व्हाइट टेप जरूर लगाएं।

Image credits: Instagram/ridhimapandit
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

नेट के बने इस ब्लैक ब्लाउज डिजाइन का नेक वी रखा गया है। डोरी की मदद से इस ब्लाउज को सपोर्ट दिया गया है। साड़ी या फिर शर्ट के साथ इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram/ridhimapandit
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज में रिद्धिमा बहुत ही हसीन लग रही हैं। ब्रालेट कट में बने इस ब्लाउज को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी में Sara बनी बिंदास बाला, देखें 8 PHOTOS

एक-एक की टिक गई थी नजर, राधिका के प्री-वेडिंग में जेठानी का फैशन जलवा

वट सावित्री पर खिलेगा चेहरे का निखार, जब घर पर करेंगी ये फ्रूट फेशियल

July में घूमने लायक 7 हिल स्टेशन, Shimla-Nainital के अलावा यहां जाएं