लहंगा और साड़ी के साथ आप ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे रिबन स्टाइल में तैयार किया गया है। ये लुक बेहद बोल्ड और क्लासी है।
Image credits: diana penty/instagram
Hindi
पान पैटर्न ब्लाउज डिजाइन
कम ही बैक ओपन रखना चाहती हैं और डिजाइन भी चाहिए तो ऐसा पान पैटर्न ब्लाउज चुनें। इसे आप हैवी एंब्राडयरी, सीक्विन वर्क या फिर थ्रेड वर्क वाले कपड़े में बनवाएं।
Image credits: rupali ganguly/instagram
Hindi
डीप बैक डिजाइन ब्लाउज
सोबर लुक के लिए आप ऐसा डीप बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। इसके साथ हैवी लटकन लगवाकर आप ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज किसी भी साड़ी पर अच्छा लगेगा।
Image credits: diana penty/instagram
Hindi
नेट डोरी स्टाइल ब्लाउज
नेट स्टाइल में ये डोरी वाली हाफ बैक डिजाइन सुंदर लग रही हैं। किसी नेट साड़ी पर आप इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बंदगला पैटर्न ब्राड नॉड ब्लाउज
हॉल्टर या बंदगला पैटर्न में आप इस तरह का ब्राड नॉड ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे नेक डिजाइन के ब्लाउज आपको लीक से हटकर लुक देंगे। साथ ही ये ब्लाउज किसी भी साड़ी पर जचेंगे।
Image credits: diana penty/instagram
Hindi
मल्टी डोरी डिजाइन ब्लाउज
पूजा हेगड़े ने लटकन-डोरी वाली डिजाइन में बैकलेस ब्लाउज सिलवाया है। इस तरह का ब्लाउज आपकी किसी मिरर वर्क वाली साड़ी पर खूब जमेगा।
Image credits: puja hadge/instagram
Hindi
कटआउट डिजाइन ब्लाउज
माधुरी का ये कटआउट डिजाइन ब्लाउज खूब सुंदर लग रहा है। आप भी बैक पर अलग-अलग कटआउट बनवा सकती हैं। इस तरह की डिजाइन आप सिंपल लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।