गोल्डन वर्क के साथ आने वाली बनारसी साड़ियों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। बॉर्डर और पल्लू डिजाइन वाली इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी को पेयर करके ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।
Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi
कॉटन ब्लेंड मल्टी शेड साड़ी
रवीना टंडन की मस्टर्ड साड़ी एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह की कॉटन साड़ी पहनते वक्त अपने कलर का जरूर ध्यान रखें। क्योंकि डार्क कंप्लेक्स वालों पर इस तरह की साड़ी सूट नहीं करती है।
Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क बूटी साड़ी
रवीना टंडन की ये सी ग्रीन कलर की साड़ी बहुत ही कमाल लग रही है। बॉर्डर के साथ बूटी वर्क में आने वाली इस तरह की साड़ी के साथ आप हमेशा लाइट मेकअप ही आजमाएं।
Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट आर्गेंजा साड़ी
वाइट बेस कलर की रवीना टंडन की ये फ्लोरल प्रिंट आर्गेंजा साड़ी समर सीजन के लिए बेहतरीन चॉइस है। इसके साथ हैवी बेल्ट लगाकर आप हैवी एंब्रॉडरी ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi
ट्रांसपैरेंट नेट डिजाइन साड़ी
पार्टी वियर लुक के लिए साड़ी की तलाश में हैं तो रवीना की इस ट्रांसपैरेंट नेट डिजाइन साड़ी पर जरूर नजर डालें। इसे उन्होंने बखूबी हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi
लहरिया शिमरी साड़ी
मल्टीकलर लाइनिंग में आने वाली शिमरी साड़ी पहनने में हमेशा स्टाइलिश लगती है। इस तरह की साड़ी आप फेस्टिव सीजन में पहनकर खूब स्टाइल मार सकती हैं।
Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
गोल्डन शेड की इस कांजीवरम साड़ी में रवीना टंडन काफी यंग लग रही हैं। शादी या पार्टी के लिए उनकी यह साड़ी परफेक्ट चॉइस है। इस साड़ी के साथ पर्ल या डायमंड ज्वेलरी पेयर करें।