Hindi

दूध सी सफेद होगी त्वचा, चेहरे पर रोजाना 5 तरीके से लगाएं कच्चा Milk

Hindi

5 तरीकों से कच्चा दूध लगाएं

कच्चे दूध को स्किन पर लगाने के कई सारे फायदे होते हैं। स्किन केयर में जानिए इसके त्वचा को मिलने वाले फायदों और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में।

Image credits: pexels
Hindi

कच्चा दूध और हल्दी

कच्चे दूध में हल्दी पाउडर को मिलाकर सर्कुलर मोशन में 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें। उसके बाद पानी से चेहरा धूल लें। यह आपके लिए स्किन क्लींजर और स्किन टोनर की तरह काम करता है।

Image credits: pexels
Hindi

कच्चा दूध और शहद

कच्चे दूध और शहद का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। ये स्किन को नेचुरल ग्लो देता है और एक्ने पिंपल को भी कम करने में मदद कर सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

कच्चा दूध और टमाटर

टमाटर के जूस के साथ कच्चे दूध को मिलाकर इससे चेहरे को मसाज दें। अभी से 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

सिंपल कच्चा दूध

कच्चे दूध में कॉटन पैड को डीप करें और इससे अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। यह स्किन से धूल गंदगी को निकालता है और त्वचा को मुलायम बनाए रखता है।

Image credits: pexels
Hindi

कच्चा दूध और चावल का आटा

चावल के आटे में कच्चे दूध को मिलाकर पिंपल और एक्ने की एरियाज पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह इसे पानी से हल्के हाथों से रब करते हुए साफ कर लें।

Image credits: pexels

डोल जाएगा हर औरत का मन, Raveena Tandon की ऐसी हैं 8 Saree Designs

ईशा अंबानी ने जालीदार, तो B-टाउन की 3 बेस्टी दिखीं अतरंगी ड्रेस में

ब्लाउज पर अटकेगी आशिक की नजर, रिद्धिमा के 9 Blouse डिजाइन हैं सदाबहार

अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी में Sara बनी बिंदास बाला, देखें 8 PHOTOS