कॉलेज के 1st ईयर में ही छा जाएंगी, पहनें हर्षाली की तरह 9 एथनिक ड्रेस
Other Lifestyle Jun 03 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
17 की हुई बजरंगी भाई जान की मुन्नी
बजरंगी भाई जान में मुन्नी का रोल निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा 3 जून को अपना 17वां जन्मदिन मना रही हैं। हम आपको यहां पर उनके कुछ एथनिक लुक दिखाएंगे जिसमें वो कमाल लगती हैं।
Image credits: our own
Hindi
साड़ी में हर्षाली मल्होत्रा
ऑर्गेंजा साड़ी में हर्षाली मल्होत्रा कमसिन कली लग रही हैं। अगर कॉलेज की पार्टी में शामिल होना है तो इस तरह की साड़ी पहनकर महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल अनारकली सूट
कॉलेज में कोई इवेंट हो और एथनिक पहनना का मन कर रहा तो फिर हर्षाली के इस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। पर्पल कलर के सूट के साथ उन्होंने मिसमैच दुपट्टा लिया है। वो बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू काफ्तान सूट
प्लेन ब्लू कलर के काफ्तान सूट में हर्षाली बहुत ही क्यूट लग रही हैं। गोरी लड़कियों पर ब्लू कलर काफी खिलता हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट शरारा
व्हाइट कलर के कॉटन शरारा में हर्षाली के चेहरे की रौनक आप देख सकते हैं। गर्मी के मौसम में आप इस तरह के सूट को रिक्रिएट करके कंफर्टेबल और स्टाइलिश लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क सूट
हर्षाली का यह सूट हर इवेंट के लिए परफेक्ट ड्रेस है। पर्व त्योहार हो या फिर किसी इवेंट में शामिल होना हो। आप इसे स्टाइल करके जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो सूट
कॉलेज में कई तरह की एक्टिविटी होती है। दोस्तों की बर्थ डे पार्टी में भी आप येलो कलर के बनारसी सूट में जा सकती हैं। फ्यूजन टच देने के लिए कुर्ती के साथ जींस भी जोड़ सकती हैं।
Image credits: instagra
Hindi
क्रॉप टॉप स्कर्ट विद जैकेट
क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट भी आप कॉलेज के लिए चुन सकती हैं। ऊपर से आप जैकेट जोड़कर फ्यूजन टच दे सकती हैं। हर्षाली इस ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हैं।