Hindi

BF का पलक झपकाने का नहीं करेगा जी, पहनें Falaq Naaz जैसे 8 सलवार कमीज

Hindi

गोटेदार स्ट्रैट लेंथ सूट

चूड़ीदार के साथ गोटेदार सूट का फैशन एक बार फिर से लौट आया है। अगर आप भी शाही लुक चाहती हैं, तो फलक के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती है। 

Image credits: falaq naaz/instagram
Hindi

नायरा कट सूट डिजाइन

नायरा कट कुर्ती मार्केट में खूब आ रही हैं। इसमें कंट्रास्ट दुपट्टा लेकर कुछ नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के सूट्स को आप किसी भी डे पार्टी या फिर कैजुअल लुक में पहन सकती हैं।

Image credits: falaq naaz/instagram
Hindi

प्रिंटेड नूडल स्ट्रैप अनारकली सूट

इस तस्‍वीर में फलक ने बहुत खूबसूरत प्रिंटेड अनारकली सूट कैरी किया हुआ है। इसमें आप ब्रॉड फूलों की बेल या फिर महीन फूलों की बेल वाले प्रिंट चुन सकती हैं। 

Image credits: falaq naaz/instagram
Hindi

कॉटन सिंपल सूट

गर्मी के मौसम में कॉटन के सूट पहनना काफी आरामदायक रहता है। ऐसे में फलक का यह कॉटन का सूट आपके लिए सही रहने वाला है खास तौर पर अगर आप किसी सिम्पल सूट की तलाश कर रही हैं।

Image credits: falaq naaz/instagram
Hindi

लेमन ग्रीन एंब्रायडरी सूट

इस लेमन कलर के सूट पर गोल्डन कलर की कड़ाई की गई है। सूट के साथ ट्रांसपैरेंट दुप्पटा भी मिल रहा है, जो प्लैन नेट में लेकर आप लेस भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: falaq naaz/instagram
Hindi

पेस्टल शेड पार्टी वियर शरारा

इस तरह का पार्टी वियर सूट आप स्टिच भी करा सकती हैं। आजकल बाजार में आपको बहुत सारे शीर लुक वाले फैब्रिक मिल जाएंगे। जिसे आप अस्तर लेकर सिलवाएं और शिफॉन का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: falaq naaz/instagram
Hindi

गरारा स्टाइल सूट

आप चौड़े घेरे वाला गरारा स्टाइल सूट भी ले सकती हैं। इसे नीलेंथ कुर्ती के साथ बेहतरीन कुर्ता बनवाकर पहनें। ये आपको एकदम सोबर लुक देने में मदद करेंगे। 

Image credits: falaq naaz/instagram
Hindi

प्रिंटेड पैटर्न सूट

लाइट कलर के सूट आजकल महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। यह आपको रेयॉन ब्लेंड फैब्रिक में मिल जाएगा, जिसपर काफी सुंदर-सुंदर प्रिंट आ रहे हैं। 

Image credits: falaq naaz/instagram

गार्डन के साथ-साथ चाय भी जाएगी महक, घर में ऐसे उगाएं इलायची Plant

अगले महीने हैं शादी, तो शुरू कर दें इन 10 तरह सी साड़ियों की शॉपिंग

पति परमेश्वर को नहीं पसंद बैकलेस ब्लाउज, तो बनवाएं ऐसे 7 Back Designs

दूध सी सफेद होगी त्वचा, चेहरे पर रोजाना 5 तरीके से लगाएं कच्चा Milk