Hindi

ना दिखेगा क्लीवेज ना ब्रा स्ट्रैप्स, बस पहनें ऐसे 8 जीरो नेक ब्लाउज  

Hindi

स्लीवलेस जीरो नेक ब्लाउज

किसी भी सिंपल साड़ी पर एकदम क्लासी लुक पाने के लिए आप प्लेन स्लीवलेस ऑरेंज कलर का जीरो नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक सोबर के साथ बहुत ही क्लासी भी लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव जीरो नेक ब्लाउज

आप प्लेन व्हाइट स्कर्ट या साड़ी के ऊपर इस तरीके का हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज पहन सकती हैं और कमर के पास लटकन मोती डिजाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

एल्बो स्लीव्स जीरो नेक ब्लाउज

येलो कलर की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी के ऊपर आप गोल्डन वर्क किया हुआ बंद गले का ब्लाउज पहनें, जिसे एल्बो स्लीव्स में बनाया गया है। इसके साथ मल्टी कलर चोकर से पहनकर लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जीरो बोट नेक ब्लाउज

आप स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो लाइट पिंक कलर में गोल्डन वर्क किया हुआ इस तरीके का बोट नेक ब्लाउज पहनें। इसे एल्बो स्लीव्स का बनवाएं और नॉर्मल ब्लाउज से थोड़ा लंबा रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिग-जैग पैटर्न जीरो नेक ब्लाउज

व्हाइट सेल्फ प्रिंट साड़ी के ऊपर आप जिग-जैग पैटर्न का जीरो नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। उसके साथ केवल इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोकेड जीरो नेक ब्लाउज

प्लेन सिल्क साड़ी के ऊपर आप हैवी ब्रोकेड फैब्रिक का इस तरीके का जीरो नेक एल्बो स्लीव्स लॉन्ग ब्लाउज पहन सकती हैं और इसके साथ चोकर सेट पहनकर एकदम क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक जीरो नेक ब्लाउज

कैटरीना जैसे क्लासी और स्टनिंग लुक के लिए आप फ्लोरल प्रिंट लहंगा या साड़ी के ऊपर फुल स्लीव्स प्लेन ब्लैक जीरो नेक ब्लाउज पहनें और इसके साथ सिल्वर कलर का हैवी नेकलेस पेयर करें। 

Image credits: Instagram

बैक पर फिसलेगा आशिका का दिल, सूट पर बनाएं ये 10 बैक नेकलाइन डिजाइन

39 में दिखेंगी 19 की, पहनें तो Ankita Lokhande के 10 साड़ी-सूट डिजाइन

पिंक ड्रेस में राधिका ने ढाया कहर,क्रूज पार्टी में नीता के ऐसे थे जलवे

Anant-Radhika के प्री वेडिंग में बैकलेस ड्रेस में हॉट दिखीं दिशा पाटनी