बैक पर फिसलेगा आशिका का दिल, सूट पर बनाएं ये 10 बैक नेकलाइन डिजाइन
Other Lifestyle Jun 03 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest.com
Hindi
डोरी बैक नेकलाइन डिजाइन
डोरी वाले बैकनेकलाइन डिजाइन काफी सुंदर लगते हैं।क्रॉस पैटर्न में बने डोरी डिजाइन को आप कॉटन सूट के साथ ट्राई कर सकती हैं। सिल्क या फिर जरी वर्क वाले सूट पर यह सही नहीं लगता है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
राउंड बैकनेकलाइन डोरी डिजाइन
इस तरह के डिजाइन में बैक की खूबसूरती बढ़ जाती है। राउंड कट में यह नेकलाइन डिजाइन किया जाता है और ऊपर डोरी की मदद से जोड़ देते हैं।राउंड में इस तरह की एंब्रॉयडरी या फिर लेस लगाएं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
स्क्वायर कट नेकलाइन
स्क्वायर कट नेकलाइन को दो डोरी के साथ जोड़ा गया है। पीछ में बहुत सारे कलरफुल फुंदेर लगाए गए हैं। जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
ट्रांयगल कट डिजाइन
ट्रांसपेरेंट सूट पर इस तरह का बैक नेकलाइन कट भी सुंदर लगता है। ट्रांयगल कट डिजाइन को ऊपर से थोड़ा नीचे इस तरह बनाएं। स्पेशल टच देने के लिए आप यहां पर लेस भी लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
हाफ राउंड नेकलाइन डिजाइन
बैक को डीप रखते हुए हाफ राउंड नकेलाइन बनाया गया है। ऊपर खूबसूरत डोरी बनाया गया है। जिस पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। इस तरह के आप खूबसूरत पेंडेंट भी लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
राउंड नेकलाइन विद लॉकेट
ब्राइड सूट के साथ आप इस तरह का बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। सीक्वेंस और मोतियों से सजे इस राउंड नेकलाइन में हैवी लॉकेट लगाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
स्वीट हार्ट नेकलाइन
बैक में आप हाफ स्वीट हार्ट नेकलाइन बना सकती हैं। इसे सुंदर लुक देने के लिए इस तरह से सितारो और मोतियों से काम करा सकती हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
लटक ब्लाउज डिजाइन
मिरर वाले लटक को जोड़कर आप इस तरह का बैकनेकलाइन बना सकती हैं। बैक काफी बोल्ड और सेक्सी इस डिजाइन में नजर आती हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
बो बैकनेकलाइन डिजाइन
कॉटन के सूट के साथ आप बो स्टाइल में बैक नेकलाइन बना सकती हैं। बैक को डीप टच दें। टेलर से इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आसानी से बना सकती हैं।