डोरी वाले बैकनेकलाइन डिजाइन काफी सुंदर लगते हैं।क्रॉस पैटर्न में बने डोरी डिजाइन को आप कॉटन सूट के साथ ट्राई कर सकती हैं। सिल्क या फिर जरी वर्क वाले सूट पर यह सही नहीं लगता है।
इस तरह के डिजाइन में बैक की खूबसूरती बढ़ जाती है। राउंड कट में यह नेकलाइन डिजाइन किया जाता है और ऊपर डोरी की मदद से जोड़ देते हैं।राउंड में इस तरह की एंब्रॉयडरी या फिर लेस लगाएं।
स्क्वायर कट नेकलाइन को दो डोरी के साथ जोड़ा गया है। पीछ में बहुत सारे कलरफुल फुंदेर लगाए गए हैं। जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।
ट्रांसपेरेंट सूट पर इस तरह का बैक नेकलाइन कट भी सुंदर लगता है। ट्रांयगल कट डिजाइन को ऊपर से थोड़ा नीचे इस तरह बनाएं। स्पेशल टच देने के लिए आप यहां पर लेस भी लगा सकती हैं।
बैक को डीप रखते हुए हाफ राउंड नकेलाइन बनाया गया है। ऊपर खूबसूरत डोरी बनाया गया है। जिस पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। इस तरह के आप खूबसूरत पेंडेंट भी लगा सकती हैं।
ब्राइड सूट के साथ आप इस तरह का बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। सीक्वेंस और मोतियों से सजे इस राउंड नेकलाइन में हैवी लॉकेट लगाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।
बैक में आप हाफ स्वीट हार्ट नेकलाइन बना सकती हैं। इसे सुंदर लुक देने के लिए इस तरह से सितारो और मोतियों से काम करा सकती हैं।
मिरर वाले लटक को जोड़कर आप इस तरह का बैकनेकलाइन बना सकती हैं। बैक काफी बोल्ड और सेक्सी इस डिजाइन में नजर आती हैं।
कॉटन के सूट के साथ आप बो स्टाइल में बैक नेकलाइन बना सकती हैं। बैक को डीप टच दें। टेलर से इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आसानी से बना सकती हैं।