SRK की लाडली ने पहनी पुरानी ड्रेस, लेकिन Ambani की पार्टी में यूं छाईं
Hindi

SRK की लाडली ने पहनी पुरानी ड्रेस, लेकिन Ambani की पार्टी में यूं छाईं

सुहाना का समर लुक
Hindi

सुहाना का समर लुक

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान एकबार फिर से लाइमलाइट में हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी में सुहाना का नया समर लुक देखकर हर कोई फिदा हो रहा है।

Image credits: Suhana Khan/instagram
पुराने कपड़ों में दिखीं सुहाना
Hindi

पुराने कपड़ों में दिखीं सुहाना

सुहाना ने गर्ल गैंग शनाया कपूर और अनन्या पांडे के साथ नजर आईं। तीनों हसीनाओं का लुक काफी शानदार लग रही है, लेकिन सुहाना अपने पुराने कपड़ों के चलते चर्चा में आ गई हैं। 

Image credits: Suhana Khan/instagram
इस ब्रांड की चुनी ड्रेस
Hindi

इस ब्रांड की चुनी ड्रेस

सुहाना ने इटली के पोर्टोफिनो में हुए अंबानी के फंक्शन के लिए Dolce & Gabbana की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस को चुना थी। जिसे वह फैशन डिजाइन राहुल मिश्रा के शो में पहनकर पहुंची थीं। 

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

हॉल्टर बॉडीकॉन ड्रेस

अब इस ड्रेस को सुहाना ने थोड़ा अलग टच दिया है। ब्लैक हॉल्टर नेकलाइन वाली बॉडीकॉन ड्रेस पर ब्लू और ग्रीन फ्लावर प्रिंट हो रखा है। जिसे वाइट कलर से फाइनल टच दिया गया है। 

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

सुहाना ने ऐसे किया मेकअप

इस मिडी ड्रेस को एक्ट्रेस ने ब्लैक हील्स और फ्लावर शेप डायमंड स्टड के साथ स्टाइल किया है। साथ ही ग्लॉसी मेकअप, न्यूड लिप्स और वैवी कर्ल्स सुहाना के लुक को इनहैंस कर रहे हैं। 

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

इतनी है ड्रेस की कीमत

सुहाना खान का पार्टी में लुक देखते ही बन रहा था। इस ड्रेस की इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार कीमत 2.03 लाख रुपये है।

Image credits: Suhana Khan/instagram

ना दिखेगा क्लीवेज ना ब्रा स्ट्रैप्स, बस पहनें ऐसे 8 जीरो नेक ब्लाउज

बैक पर फिसलेगा आशिका का दिल, सूट पर बनाएं ये 10 बैक नेकलाइन डिजाइन

39 में दिखेंगी 19 की, पहनें तो Ankita Lokhande के 10 साड़ी-सूट डिजाइन

पिंक ड्रेस में राधिका ने ढाया कहर,क्रूज पार्टी में नीता के ऐसे थे जलवे