Hindi

गोरी Girls कौन से कलर के कपड़े पहनें? इस हसीना की अलमारी में छुपा राज

Hindi

पिंक कलीदार लहंगा डिजाइन

आप भी इस तरह के पिंक कलीदार लहंगा डिजाइन को वियर कर सकती हैं। इसमें आप अलग और खूबसूरत लगेंगी। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: Sanjeeda Sheikh/instagram
Hindi

आइवरी शेड शरारा सूट

शॉर्ट कुर्ती के साथ फुल लेंथ शरारा आजकल खूब ट्रेंड में हैं। हद से ज्यादा गोरी लड़कियों पर आइवरी शेड कमाल लगते हैं। ऐसे में आप संजीदा की तरह ऐसा शरारा सूट पहन सकती हैं। 

Image credits: Sanjeeda Sheikh/instagram
Hindi

मस्टर्ड लाइट वर्क लहंगा

संजीदा अपने गोरे रंग के हिसाब से बहुत ही सूदिंग कलर चूज करती हैं। उनका ये मस्टर्ड लाइट वर्क लहंगा कमाल है। इसके बॉर्डर पर शानदार प्रिंट है। 

Image credits: Sanjeeda Sheikh/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

अगर आपको गर्मी के हिसाब से कलर को वियर करना है, तो इसके लिए आप संजीदा शेख के स्टाइल किए हुए इस फ्लोरलेंथ अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा भी सेम डिजाइन का है। 

Image credits: Sanjeeda Sheikh/instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा साड़ी लुक

संजीदा ने लहंगा साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें वो सबसे अलग दिख रही हैं। उन्होंने डस्टी ब्लू कलर शिफॉन साड़ी को चूज किया है। जिसमें कलरफुल थ्रेड से बॉर्डर और पल्लू वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिस्ता ग्रीन चिकनकारी सूट

इस तरह के थ्रेड वर्क एम्ब्राइडरी सूट बहुत की सूदिंग लगते हैं। आप भी संजीदा की तरह ऐसे सूट को किसी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Sanjeeda Sheikh/instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर एंब्रायडरी साड़ी

जोर्जेट फैब्रिक में इस तरह की साड़ियां खूब मार्केट में आ रही हैं। आप भी ऐसी सुंदर कंट्रास्ट बॉर्डर एंब्रायडरी वाली साड़ी चुन सकती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि कलर आप पेस्टल ही रखें। 

Image credits: Sanjeeda Sheikh/instagram
Hindi

हैवी वर्क टिश्यू साड़ी

आप इस तरह की हैवी वर्क वाली टिश्यू साड़ी को मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं और स्टाइल कर सकती हैं। ये शादी, पार्टी के लिए एक परफेक्ट चॉइस है और इसमें मेकअप इंडियन स्टाइल में करें। 

Image credits: Instagram

टैनिंग और डेड स्किन होगी रिमूव,घर पर बनाएं ये 7 होममेड स्क्रब

सुहाना-शनाया या अनन्या, BFF में किससे डिजाइनर सूट चुराना चाहेंगी आप?

SRK की लाडली ने पहनी पुरानी ड्रेस, लेकिन Ambani की पार्टी में यूं छाईं

ना दिखेगा क्लीवेज ना ब्रा स्ट्रैप्स, बस पहनें ऐसे 8 जीरो नेक ब्लाउज