टैनिंग और डेड स्किन होगी रिमूव,घर पर बनाएं ये 7 होममेड स्क्रब
Other Lifestyle Jun 03 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
नींबू और चीनी का स्क्रब
2 चम्मच चीनी, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर या टैनिंग वाले हिस्से पर लगाकर सर्कुलर मोशन में रब करें और 10 मिनट बाद धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
टमाटर और ओट्स स्क्रब
1 पका हुआ टमाटर का पल्प, 2 चम्मच ओट्स और 1 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बना लें। स्क्रब को अपनी स्किन पर लगाएं और 5-10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर मसाज करते हुए धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
एलोवेरा और चावल के आटे का स्क्रब
2 चम्मच चावल का आटा लें, इसमें 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं। इस स्क्रब को टैन वाले हिस्से पर लगाएं और कुछ मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
पपीता और शहद का स्क्रब
थोड़ा सा पका पपीता मैश करें। 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चीनी मिलाकर स्क्रब बनाएं। टैन वाले हिस्से पर स्क्रब लगाएं और कुछ मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए 15 मिनट बाद धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
दही और संतरे के छिलके का स्क्रब
2 चम्मच सूखे संतरे के छिलके का पाउडर लें, 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और स्क्रब करें। गुनगुने पानी से धोने से पहले इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें।
Image credits: Freepik
Hindi
बेकिंग सोडा और नारियल तेल स्क्रब
2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। स्क्रब को टैन वाले हिस्से पर लगाएं और कुछ मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
खीरा और पुदीना स्क्रब
1 खीरा और मुट्ठीभर पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें, फिर इसमें 2 चम्मच बेसन मिलाएं। स्क्रब को अपने चेहरे और शरीर पर लगाएं और मसाज करते हुए 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।