Hindi

40 में भी लगेंगी कॉलेज गर्ल, बस ट्राई करें प्रियामणि के 10 सूट डिजाइन

Hindi

4 जून को प्रियामणि जन्मदिन

4 जून को प्रियामणि अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।इस मौके पर हम उनके सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसमें आज भी वो काफी यंग लगती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

हाफ स्लीव्स पैटर्न में बने अनारकली सूट के साथ प्रियामणि ने गोल्डन बॉर्डर वाले दुपट्टे को जोड़ा है। गले में गोल्ड की नेकलेस से उन्होंने कॉटन सूट को हैवी लुक दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोर प्रिटेंड अनारकली सूट

किसी इवेंट में अगर आप प्रियामणि के इस सूट लुक को चुनती हैं तो सब आपकी तारीफ करेंगे। फ्लोरल प्रिटेंड सूट के साथ एक्ट्रेस ने ऑर्गेंजा दुपट्टा लिया है।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक स्लीवेलेस सूट

कम घेरे वाले पिंक साटन अनारकली सूट में प्रियामणि भड़कीला लुक दे रही हैं। मैचिंग दुपट्टा के साथ उन्होंने ईयरिंग्स पहना हैं। त्यौहार के मौसम में आप इस सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऑलिव ग्रीन सिल्क सूट

लता प्रिंट से सजे ऑलिव ग्रीन सिल्क सूट हर तरह की महिलाओं पर सूट करती हैं। इसे पहनकर आप क्लासिक लुक पा सकती हैं। खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ आप इस तरह के सूट को पहनें।

Image credits: Our own
Hindi

चिकनकारी सूट

हर महिला के वार्डरोब में एक चिकनकारी सूट होनी चाहिए। क्लासिक और एलिगेंट लुक इस तरह का सूट क्रिएट करता है। 5000 रुपए तक में आपको इस तरह की सूट मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram /pillumani
Hindi

ब्राउन लॉन्ग सूट

ब्राउन कलर के लॉन्ग सूट पर धागे और सितारों से काम किया गया है। एलिगेट लुक के लिए आप इस तरह के सूट को ट्राई कर सकती हैं। 5000 रुपए तक ये सूट आपको मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

ग्रीन स्ट्रैप सूट

ग्रीन कलर के स्ट्रैप सूट में प्रियामणि बोल्ड लुक दे रही हैं। यंग गर्ल इस तरह के लॉन्ग सूट को शादी या पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /pillumani
Hindi

पिंक कुर्ती

गर्मी के मौसम में अगर आपको कंफर्टेबल लुक पाना है तो फिर इस तरह की कुर्ती वार्डरोब में जरूर रखें। 500 के नीचे आपको इस तरह की कुर्ती मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram /pillumani

गर्ल रात में बालों को खोलकर मत निकलो,दुर्भाग्य का करना पड़ेगा सामना!

गोरी Girls कौन से कलर के कपड़े पहनें? इस हसीना की अलमारी में छुपा राज

टैनिंग और डेड स्किन होगी रिमूव,घर पर बनाएं ये 7 होममेड स्क्रब

सुहाना-शनाया या अनन्या, BFF में किससे डिजाइनर सूट चुराना चाहेंगी आप?