Hindi

करोड़ों की मालकिन हैं अनिल अंबानी की बहू, कृशा शाह के बड़े बिजनेस

Hindi

अनिल अंबानी की बहू

अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह के बारे में कम ही लोग जानते हैं। मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की बहू का नाम कृशा है।

Image credits: Krisha Shah/instagram
Hindi

2022 में हुई शादी

कृषा ने जय अनमोल अंबानी से 20 फरवरी 2022 को अपनी मंगेतर कृषा शाह से शादी की थी। कृषा शाह एक बिजनस वुमन और सोशल वर्कर हैं।

Image credits: Krisha Shah/instagram
Hindi

इस कंपनी की मालकिन

अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह नेटवर्थ के मामले में किसी से कम नहीं है। कृशा अपने भाई के साथ मिलकर DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं।

Image credits: Krisha Shah/instagram
Hindi

कहां किया काम

कृषा पहले यूनाइटेड किंगडम में आईटी दिग्गज एक्सेंचर में काम करती थीं। उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से राजनीतिक अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: Krisha Shah/instagram
Hindi

कृषा का नेटवर्थ

कृशा शाह करोड़ों की संपत्ती की मालकिन हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 4 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Image credits: Krisha Shah/instagram
Hindi

ऐसी है फैमिली

कृशा के पिता निकुंज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। कृशा की मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं। वहीं कृशा की बड़ी बहन एक फैशन ब्लॉगर हैं। 

Image credits: Krisha Shah/instagram

40 में भी लगेंगी कॉलेज गर्ल, बस ट्राई करें प्रियामणि के 10 सूट डिजाइन

गर्ल रात में बालों को खोलकर मत निकलो,दुर्भाग्य का करना पड़ेगा सामना!

गोरी Girls कौन से कलर के कपड़े पहनें? इस हसीना की अलमारी में छुपा राज

टैनिंग और डेड स्किन होगी रिमूव,घर पर बनाएं ये 7 होममेड स्क्रब