बड़ी दीदी लगेंगी रॉयल , जब बर्थ डे पर देंगी कंगना रनौत सी 8 साड़ी
Hindi

बड़ी दीदी लगेंगी रॉयल , जब बर्थ डे पर देंगी कंगना रनौत सी 8 साड़ी

लाइट ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

लाइट ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी

बॉलीवुड अदाकारा और बीजेपी नेता कंगना रनौत साड़ी में कमाल की हसीन लगती हैं। लाइट ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी मं वो काफी यंग और स्मार्ट लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram /kanganaranaut
पिंक जॉर्जेंट साड़ी
Hindi

पिंक जॉर्जेंट साड़ी

बॉर्डर पर खूबसूरत प्रिंट से सजे कंगना रौनत जॉर्जेंट पिंक साड़ी में बिल्कुल महारानी लुक दे रही हैं। गले में मोतियों की माला और पफ स्लीव्स ब्लाउज से उन्होंने खुद को संवारा है। 

Image credits: Instagram
बनारसी साड़ी
Hindi

बनारसी साड़ी

अगर दीदी को महारानी वाले वाइब्स में देखना चाहती हैं तो उनके बर्थ डे पर कंगना रनौत जैसी ये बनारसी साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। 10000 रुपए में आपको इस तरह की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

ब्लू कलर के बनारसी सिल्क साड़ी में कंगना एलिगेंट लुक दे रही हैं। बीजेपी नेत्री के इस लुक को आप शादी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

प्योर गोल्डन सिल्क साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती है। इसे पहनने के बाद औरत को किसी और श्रृंगार की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इस तरह की साड़ी ही सारी लाइमलाइट चुरा लेती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी

डीप नेक ब्लाउज के साथ कॉटन सिल्क साड़ी में कंगना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। समर में आप इस तरह की साड़ी से इंस्पायर होकर खरीदारी कर सकती हैं। 5K के नीचे इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट जरी वर्क साड़ी

दीदी के जन्मदिन पर आप व्हाइट कलर के जरी वर्क वाली साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ आप ग्रीन स्टोन ज्लेवरी भी दे सकती है जो साड़ी लुक को इन्हेंस करने का काम करेगी।

Image credits: Social Media

करोड़ों की मालकिन हैं अनिल अंबानी की बहू, कृशा शाह के बड़े बिजनेस

40 में भी लगेंगी कॉलेज गर्ल, बस ट्राई करें प्रियामणि के 10 सूट डिजाइन

गर्ल रात में बालों को खोलकर मत निकलो,दुर्भाग्य का करना पड़ेगा सामना!

गोरी Girls कौन से कलर के कपड़े पहनें? इस हसीना की अलमारी में छुपा राज