Hindi

UP की 4 नेताओं के महंगे ठाठ, शान से इठलाकर पहनती हैं ऐसी-ऐसी साड़ियां

Hindi

जयपुरी कॉटन मलमल साड़ी

मेनका गांधी की यह  साड़ी 100% मलमल कॉटन फैब्रिक में होने की वजह से सॉफ्ट और पहनने में बेहद कम्फर्टेबल लग रही है। यह नैचुरल कलर से बनी होती है और स्किन के लिए सॉफ्ट रहती है।

Image credits: Maneka Gandhi/instagram
Hindi

इकत हैंडब्लॉक प्रिन्ट साड़ी

इकत प्रिन्ट वाली साड़ियों के कई शेड्स और डिजाइन आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। ये पहनने में काफी सोबर लगती हैं और आप इनको ऑर्डर देकर भी कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Maneka Gandhi/instagram
Hindi

कलरफुल सिल्क साड़ी डिजाइन

हेमा मालिनी ज्यादातर सिर्फ सिल्क की साड़ियां पहनती हैं। उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार साड़ियां हैं। इस कलरफुल सिल्क साड़ी के साथ उन्होंने सीक्विन डिजाइन ब्लाउज पहना है।

Image credits: Hema malini/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क प्लेन बॉर्डर साड़ी

साड़ी पर आपको कई तरह का अलग-अलग एंब्रायडरी वर्क देखने को मिल जाएगा। हेमा की इस साड़ी का बॉर्डर प्लेन रखा गया है और सिल्वर पाइपिंग दी गई है। 

Image credits: Hema malini/instagram
Hindi

चंदेरी कॉटन साड़ी डिजाइन

चंदेरी कॉटन फैब्रिक में बनी यह साड़ी अपने डिजाइन की वजह से सबसे अलग और खास लग रही है। इसपर मल्टी फ्लावर और जाल एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। इसमें प्लेन गोल्डन बॉर्डर भी है।

Image credits: Dimple Yadav/instagram
Hindi

कॉटन डाइड प्रिंटेड साड़ी

बेंज कलर की इस साड़ी पर प्रिन्ट में डार्क रंगों का इस्तेमाल किया गया है। इस साड़ी पर कमाल की बॉर्डर डिटेलिंग ऐड की गई है। इसमें आपको बॉर्डर पर जरी वोवन स्ट्राइप भी मिल जाएंगी।

Image credits: Dimple Yadav/instagram
Hindi

हैंड प्रिंट कॉटन साड़ी

हैंड प्रिंट साड़ियां अक्सर एलिगेंट लुक के लिए आप अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इसमें फ्लावर, पत्तियां और पक्षियों के डिजाइन होते हैं। जिससे साड़ी और भी सुंदर दिखने लगती है।

Image credits: Smriti Irani/instagram
Hindi

बनारसी पैटर्न टिश्यू साड़ी

बनारसी पैटर्न टिश्यू साड़ी में जो पल्लू होता है उसमें एक अलग से बॉर्डर क्रिएट किया जाता है, जो साड़ी को मॉडर्न टच देता है। मार्केट से आपको इस तरह की साड़ी 3000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: Smriti Irani/instagram

सोनाक्षी से सीखें लंबे नाखून फ्लॉन्ट को करना, 1K में हो जाएगा नेल आर्ट

डिंपल यादव सिंपल साड़ी में लगती हैं प्यारी,10 कॉटन Saree ने मारी बाजी

Hema Malini की बेटी से सीखें शिष्टाचार, पहनती हैं संस्कारी सलवार सूट

सिर्फ खाएं नहीं चेहरे पर भी लगाएं ये दाल फेस पैक, स्किन में आएगी कसावट