Hindi

डिंपल यादव सिंपल साड़ी में लगती हैं प्यारी,10 कॉटन Saree ने मारी बाजी

Hindi

ब्लू-येलो कॉटन साड़ी

मैनपुरी से चुनाव लड़ रही डिंपल यादव पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कॉटन और लिनेन की साड़ी में नजर आईं। सिंपल साड़ी में वो क्लासिक लुक देती दिखीं। ब्लू और येलो साड़ी में वो सुंदर लगीं।

Image credits: facebook/dimple yadav
Hindi

लाइट ब्राउन लिनेन साड़ी

लाइट ब्राउन लिनेन साड़ी में डिंपल यादव बिल्कुल आम महिला की तरह नजर आ रही हैं। कंफर्टेबल लुक के लिए आप इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 1500-2000 के बीच इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: facebook/dimple yadav
Hindi

पर्पल साड़ी

गर्मी के मौसम में ऑफिस के अंदर कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक पाना है तो समाजवादी पार्टी के नेता के इस  साड़ी को चुरा सकती हैं। पर्पल लिनेन साड़ी के साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: facebook/dimple yadav
Hindi

खादी साड़ी

खादी साड़ी भी महिलाओं पर खूब जमती हैं। पूरे दिन आप सुकून से इस साड़ी को पहनकर रह सकती हैं। पसीना को यह सोखने का काम करने वाली है।

Image credits: facebook/dimple yadav
Hindi

पिंक कॉटन साड़ी

पिंक कलर के कॉटन साड़ी में डिंपल यादव बहुत ही प्यारी लग रही हैं। आप कॉलेज या फिर ऑफिस में जाने के लिए इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं।

Image credits: facebook/dimple yadav
Hindi

सी-ग्रीन लिनेन साड़ी

सी-ग्रीन लिनेन साड़ी के साथ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मिसमैच ब्लाउज पहना है। खुले बालों के साथ आप इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: facebook/dimple yadav
Hindi

डार्क पर्पल साड़ी

पेपर कॉटन पर्पल कलर की साड़ी में डिंपल भारत की एक कॉमन वूमन की तरह मुस्कुरा रही हैं। इस तरह की साड़ी पहनाकर आप खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। इसके साथ मैचिंग चूड़ी और बिंदी जोड़ें।

Image credits: facebook/dimple yadav
Hindi

येलो कॉटन साड़ी

मुलायम सिंह यादव की बहू येलो कलर की साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनी हैं। वो बेहद संस्कारी इस साड़ी में लग रही हैं। मम्मी के लिए आप इस तरह की साड़ी खरीद कर दे सकती हैं।

Image credits: facebook/dimple yadav
Hindi

ग्रीन साड़ी

ग्रीन साड़ी, हाफ स्लीव्स ब्लाउज और माथे पर बिंदी..पूरे श्रृंगार में डिंपल बहुत ही हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप सावन में कैरी करके पिया का मन मोह ले सकती हैं।

Image credits: social media

Hema Malini की बेटी से सीखें शिष्टाचार, पहनती हैं संस्कारी सलवार सूट

सिर्फ खाएं नहीं चेहरे पर भी लगाएं ये दाल फेस पैक, स्किन में आएगी कसावट

मम्मी दिखेंगी ड्रीम गर्ल, जरा गिफ्ट तो करें हेमा मालिनी सी 8 साड़ी

बेटी की शादी में पापा लगेंगे स्मार्टी, पहनें पीएम मोदी से 9 जैकेट