Hindi

500-1K में मिलेगा धांसू लुक, Office में पहनें ऐसी कमाल कॉटन साड़ियां

Hindi

प्लेन कॉटन साड़ी

विद्या की ये डार्क ग्रीन रंग की प्लेन कॉटन साड़ी है। जिस पर कोई डिजाइन नहीं है लेकिन इसके बॉर्डर को कंट्रास्ट कलर से सादा पैटर्न में रखकर सुंदर डिटेलिंग ऐड की गई है। 

Image credits: vidhya balan/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट कॉटन सा़ड़ी

ये पोल्का प्रिंट कॉटन की साड़ी इतनी ट्रेंडिंग है कि इन दिनों हर किसी के पास मिल ही जाती है। अगर आपने अब तक नहीं ली है तो जल्दी से खरीद लें।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर लाइन कॉटन साड़ी

कंगना भी अक्सर कॉटन की सूती साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। उनके कलेक्शन में बेहद खूबसूरत साड़ियां हैं। उनमें से एक ये बॉर्डर लाइन कॉटन साड़ी है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड बॉर्डर कॉटन साड़ी

दिया भी कॉटन की साड़ियां पहनती हैं, उनके कलेक्शन में से आप बहुत सारे अच्छे और खूबसूरत ऑप्शन चुन सकते हैं।

Image credits: dia mirza/instagram
Hindi

गोल्डर बॉर्डर कॉटन साड़ी

काजोल को वैसे अक्सर पैठनी या सिल्क साड़ी में ही देखा जाता है लेकिन हाल ही में उन्होंने ये ब्लू कॉटन साड़ी पहनी थी जो कि बहुत प्यारी लगी थी।

Image credits: kajol/instagram
Hindi

सिल्वर गोटा लाइनिंग कॉटन साड़ी

सुमोना भी बेहद एलिगेंट और खूबसूरत कॉटन की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। उनकी ये सिल्वर गोटा लाइनिंग कॉटन साड़ी कमाल की चॉइस है। ये काफी लाइट वेट रहती है। 

Image credits: instagram

कॉटन की दीवानी-मस्तानी है मां-बेटी, अलमारियों में भरी एंटिक साड़ियां

28-30 ब्रेस्ट साइज गर्ल्स के लिए बेस्ट है तारा सुतारिया के 8 ब्लाउज

UP की 4 नेताओं के महंगे ठाठ, शान से इठलाकर पहनती हैं ऐसी-ऐसी साड़ियां

सोनाक्षी से सीखें लंबे नाखून फ्लॉन्ट को करना, 1K में हो जाएगा नेल आर्ट