Hindi

कॉटन की दीवानी-मस्तानी है मां-बेटी, अलमारियों में भरी एंटिक साड़ियां

Hindi

कॉटन की मुलमुल साड़ी

यह कॉटन की मुलमुल साड़ी है, जो ग्रीन कलर में वाइट प्रिंट के साथ मिल रही है। इसके काथ प्रियंका ने सिंपल ब्लाउज रखा है। इस सुन्दर साड़ी को आप ऑफिस जाने में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खादी कॉटन साड़ी

इन साड़ियों को उनकी ढीली बुनाई, हल्के बनावट और विषम सीमाओं से पहचाना जा सकता है। बुनकर खादी कॉटन साड़ी की बुनाई के लिए पिटलूम या फ्रेमलूम का उपयोग करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर लाइनिंग साड़ी

लहरिया पैटर्न में इंस्पायर होने वाली ये कॉटन की देखने में शानदार रही है। इसपर मल्टी कलर की लाइनिंग डिटेलिंग दी गई है। साथ ही बॉर्डर पर अलग कलर का यूज किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर कॉटन साड़ी

ब्लू कलर में इस खूबसूरत कॉटन साड़ी के ऊपर गोल्डन कलर का बॉर्डर है। इस तरह की कॉटन साड़ियों की प्लेट बनना भी बहुत आसान होता है और यह बाकी कॉटन की साड़ी के जैसी फूलने वाली भी नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

बाग प्रिंट कॉटन साड़ी

प्राकृतिक रंगों के साथ कड़ी मेहनत से तैयार होने वाली ये बाग प्रिंट कॉटन साड़ी है। इसमें हस्तकला और शिल्पकारी का उपयोग किया जाता है जो कि इसे शानदार बनाता है। 

Image credits: instagram
Hindi

डार्क कलर कॉटन साड़ी

अगर आपको गहरे रंग में साड़ी चाहिए, तो आप इसको देख सकती हैं। यह डार्क महरून कलर में आ रही है। इसकी शोभा पतला बॉडर बड़ा रहा है। कपड़ा इतना अच्छा है कि झट-पट इससे प्लेट बनाई जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कोटा डोरिया कॉटन साड़ी

महिलाओं और लड़कियों के लिए ऐसी कोटा डोरिया कॉटन साड़ी बेहद सुन्दर लगती है। इसके पल्लू के डिजाइन के मुताबिक आप कई रंग के ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वाइट एंड ब्लैक कॉटन साड़ी

मीटिंग या किसी खास अवसर पर पहनने के लिए यह साड़ी काफी बढ़िया है। ये जितनी सिंपल है, उतनी ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इसपर बूटी प्रिंट डिटेलिंग दी गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

डुअल कलर लाइनिंग साड़ी

इस कॉटन साड़ी का रंग पिस्ता कलर का है, लेकिन इसपर डुअल कलर लाइनिंग डिटेलिंग दी गई है। जिसकी वजह से ये साड़ी शानदार लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट कॉटन साड़ी

सिंपल-सोबर लुक के लिए इस तरह की पोल्का प्रिंट कॉटन साड़ियां पहली चॉइस रहती हैं। ये कई कलर में मार्केट में मिल जाएंगी। इसे आप जरूर अपनी अलमारी में जगह दें। 

Image credits: instagram

28-30 ब्रेस्ट साइज गर्ल्स के लिए बेस्ट है तारा सुतारिया के 8 ब्लाउज

UP की 4 नेताओं के महंगे ठाठ, शान से इठलाकर पहनती हैं ऐसी-ऐसी साड़ियां

सोनाक्षी से सीखें लंबे नाखून फ्लॉन्ट को करना, 1K में हो जाएगा नेल आर्ट

डिंपल यादव सिंपल साड़ी में लगती हैं प्यारी,10 कॉटन Saree ने मारी बाजी