आजकल वेस्टर्न आउटफिट स्टाइल करना लड़कियों को काफी पसंद होता है। ऐसे में आप अपने लिए साड़ी से ऐसी फ्री स्टाइल फ्लोरल ड्रेस बनवा सकती हैं। इससे साड़ी भी रीयूज हो जाएगी।
आजकल कई अलग-अलग तरह की ट्रेंडी स्कर्ट मार्केट में आ रही हैं। आप अपनी पसंद की किसी स्कर्ट को फ्लोरल साड़ी से बनवा सकती हैं। ये आपको यूनिक लुक देगी।
आप पुरानी फ्लोरल साड़ी से इस तरह की शॉर्ट कुर्ती भी कई अलग-अलग डिजाइन में बनवा सकती हैं। इसमें आगे की तरफ बटन भी लगवाएं। या चाहें तो आप शर्ट भी रेडी करा सकती हैं।
अब आपको पार्टी आउटफिट के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही पुरानी फ्लोरल साड़ी से ब्लेंजर पैंट सूट डिजाइन कर सकती हैं। या लोकल टेलर ने बनवा सकती हैं।
अक्सर हम ट्रेंडी टॉप डिजाइन के लिए मार्केट में जाकर कई सारे ऑप्शन सर्च करते हैं। आप पुरानी फ्लोरल साड़ी के मल्टी शेड का ट्रेंड टॉप डिजाइन क्रिएट करवा सकती हैं।
इस तरह का को-आर्डो सेट डिजाइन कराना भी काफी आसान है। सबसे पहले आपको साड़ी लेनी है और कोई भी डिजाइन इंटरनेट से लेकर टेलर के पास जाएं वो आपको साड़ी से ऐसा सेट बनाकर दे देगा।
ऐसी बॉडीकोन फ्लोरल ड्रेस स्टाइल करने से आप सबसे स्टाइलिश लगेंगी। आप घर पर कैंची की मदद से ऐसी ड्रेस कट करके बना सकती हैं। फिर मशीन से स्टिच कर लें।