Hindi

Floral Saree को ऐसे करें रीयूज, चुटकियों में बनाएं 7 Trendy Outfits

Hindi

फ्री स्टाइल फ्लोरल ड्रेस

आजकल वेस्टर्न आउटफिट स्टाइल करना लड़कियों को काफी पसंद होता है। ऐसे में आप अपने लिए साड़ी से ऐसी फ्री स्टाइल फ्लोरल ड्रेस बनवा सकती हैं। इससे साड़ी भी रीयूज हो जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल स्कर्ट डिजाइन

आजकल कई अलग-अलग तरह की ट्रेंडी स्कर्ट मार्केट में आ रही हैं। आप अपनी पसंद की किसी स्कर्ट को फ्लोरल साड़ी से बनवा सकती हैं। ये आपको यूनिक लुक देगी। 

Image credits: tara sutaria/instagram
Hindi

फ्लोरल कुर्ती डिजाइन

आप पुरानी फ्लोरल साड़ी से इस तरह की शॉर्ट कुर्ती भी कई अलग-अलग डिजाइन में बनवा सकती हैं। इसमें आगे की तरफ बटन भी लगवाएं। या चाहें तो आप शर्ट भी रेडी करा सकती हैं।

Image credits: shradha kapoor/instagram
Hindi

ब्लेंजर पैंट सूट डिजाइन

अब आपको पार्टी आउटफिट के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही पुरानी फ्लोरल साड़ी से ब्लेंजर पैंट सूट डिजाइन कर सकती हैं। या लोकल टेलर ने बनवा सकती हैं।

Image credits: nora fatehi/instagram
Hindi

मल्टी कलर टॉप डिजाइन

अक्सर हम ट्रेंडी टॉप डिजाइन के लिए मार्केट में जाकर कई सारे ऑप्शन सर्च करते हैं। आप पुरानी फ्लोरल साड़ी के मल्टी शेड का ट्रेंड टॉप डिजाइन क्रिएट करवा सकती हैं। 

Image credits: intagram
Hindi

को-आर्डो सेट डिजाइन

इस तरह का को-आर्डो सेट डिजाइन कराना भी काफी आसान है। सबसे पहले आपको साड़ी लेनी है और कोई भी डिजाइन इंटरनेट से लेकर टेलर के पास जाएं वो आपको साड़ी से ऐसा सेट बनाकर दे देगा।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडीकोन फ्लोरल ड्रेस

ऐसी बॉडीकोन फ्लोरल ड्रेस स्टाइल करने से आप सबसे स्टाइलिश लगेंगी। आप घर पर कैंची की मदद से ऐसी ड्रेस कट करके बना सकती हैं। फिर मशीन से स्टिच कर लें।

Image Credits: nora fatehi/instagram