नीता अंबानी हो, ईशा अंबानी हो या फिर मुकेश अंबानी की दोनों बहुएं, इनके फैशन हाइ लेबल के होते हैं। लाखों और करोड़ों से कम तो ये कुछ पहनती ही नहीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रूज पार्टी में इंटरनेशल ब्रांड के कपड़े
क्रूज पार्टी की वैसे तो ज्यादा तस्वीरें अंबानी फैमिली की नहीं आई। लेकिन लास्ट दिन इटली में हुए पार्टी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रही। जिसमें अंबानी लेडीज के जलवे दिखें।
Image credits: Instagram @_mayfairmasala
Hindi
राधिका मर्चेंट का पिंक ड्रेस था खास
राधिका ने 1959 की एक पुरानी विंटेज क्रिश्चियन डायर ड्रेस पहनी थी, जो हाउते कॉउचर का एक शानदार डिजाइन है। इस ड्रेस की कीमत 3,19,478 रुपये थीं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका मर्चेंट का बैग
अपने विंटेज लुक को और बेहतर बनाते हुए, राधिका ने हर्मीस का गुलाबी रंग का केली बैग कैरी किया। यह शानदार एक्सेसरी, जिसकी कीमत 31,500 अमेरिकी डॉलर (26,22,619 रुपये) है।
Image credits: Instagram @_mayfairmasala
Hindi
राधिका मर्चेंट के सैंडल
राधिका ने अपने आउटफिट को हैंगिसि फ्लैट्स के व्हाइट पॉइंटेड फ्लैट्स के साथ पूरा किया। इसकी कीमत 99,319 रुपए है। यह काफी खूबसूरत और कंफर्टेबल सैंडल है।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका का कंप्लीट लुक
अंबानी की होने वाली बहू ने बता दिया कि वो किसी भी मायने में नीता अंबानी ,ईशा श्लोका से कम नहीं हैं।