Hindi

डोरी पैटर्न हुआ पुराना, बनाएं ये 10 बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

Hindi

फुल बैकलेस डिजाइन

अगर आप अपने बैक को पूरी तरह फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो फिर इस तरह के बैकलेस डिजाइन बना सकती हैं। 3 डोरी को आपस में जोड़कर इस ब्लाउज का बैक सजाया गया है।लेकिन लटकन इसमें नहीं लगा है।

Image credits: puja hadge/instagram
Hindi

सिल्वर वर्क बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

एंब्रॉयडरी और जरी से महीन डिजाइन से स्लीव्स तैयार किया गया है। वहीं बैक को पूरा ओपन करते हुए नीचे सुंदर छोटा सा डिजाइन बनाया गया है। फिर पीच में एक पर्ल लेयर लगाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर वर्क बैक ब्लाउज डिजाइन

इस तरह का डिजाइन बनाने के लिए आपको एक अच्छे टेलर की जरूरत पड़ेगी। पूरे स्लीव्स और शोल्डर को वनकट में बनाया गया है। वहीं नीचे बो डिजाइन दिया गया है जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: diana penty/instagram
Hindi

त्रिकोण बैकलेस डिजाइन

अगर आप भी पूरा नहीं लेकिन तोड़ा ज्यादा बैक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन को चुन सकती हैं। त्रिकोण बैक ब्लाउज डिजाइन में नीचे पट्टी और ऊपर हुक से जोड़ा जाता है।

Image credits: madhuri dixit/instagram
Hindi

ज्योमैट्रिक डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाुज का डिजाइन काफी यूनिक है। ज्योमैट्रिक डिजाइन में इसे बनाया गया है। बोल्ड और सुंदर लुक के लिए इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बो ब्लाउज डिजाइन

बो ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में रहता है। आप इसे किसी भी तरह से डिजाइन करवा सकती हैं। लहंगा और साड़ी दोनों के साथ इस तरह का ब्लाउज जचता है।

Image credits: diana penty/instagram
Hindi

राउंड बैक कट ब्लाउज डिजाइन

राउंड बैक कट ब्लाउज डिजाइन भी देखने में सुंदर लगता है। आप टेलर भैया से इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेकलाइन बैक ब्लाउज डिजाइन

बैक के पूरे एरिया को अगर फ्लॉन्ट करना है तो फिर इस तरह के ब्लाउज को चुनें। नीचे बो लगाकर इस जोड़ लें।

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ी ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज के बैक के एरिया को ओपन करते हुए नीचे छोटे से छल्ले की मदद से जोड़ा गया है। ऊपर एक पट्टी लगाकर इसे सपोर्ट दिया गया है।

Image credits: Pinterest@houseofblouse.com
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल जाह्नवी की तरह इस बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को भी चुन सकती हैं। देखने में काफी बोल्ड लगता है। 

Image credits: instagram

GHKKPM की सुमित सिंह के 7 एथनिक लुक, अदा ऐसी की सब होंगे फिदा

राधिका मर्चेंट के बैग की कीमत में एक गरीब की गुजर जाएगी शानदार जिंदगी

ससुराल में मिलेगी वाहवाही, फैमिली फंक्शन में पहनें प्रियामणि सी साड़ी

तपती गर्मी में भी खिलखिलाते ये 7 पौधे, घर और मन को रखेंगे हरा-भरा