अगर आप अपने बैक को पूरी तरह फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो फिर इस तरह के बैकलेस डिजाइन बना सकती हैं। 3 डोरी को आपस में जोड़कर इस ब्लाउज का बैक सजाया गया है।लेकिन लटकन इसमें नहीं लगा है।
एंब्रॉयडरी और जरी से महीन डिजाइन से स्लीव्स तैयार किया गया है। वहीं बैक को पूरा ओपन करते हुए नीचे सुंदर छोटा सा डिजाइन बनाया गया है। फिर पीच में एक पर्ल लेयर लगाया गया है।
इस तरह का डिजाइन बनाने के लिए आपको एक अच्छे टेलर की जरूरत पड़ेगी। पूरे स्लीव्स और शोल्डर को वनकट में बनाया गया है। वहीं नीचे बो डिजाइन दिया गया है जो काफी यूनिक लग रहा है।
अगर आप भी पूरा नहीं लेकिन तोड़ा ज्यादा बैक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन को चुन सकती हैं। त्रिकोण बैक ब्लाउज डिजाइन में नीचे पट्टी और ऊपर हुक से जोड़ा जाता है।
स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाुज का डिजाइन काफी यूनिक है। ज्योमैट्रिक डिजाइन में इसे बनाया गया है। बोल्ड और सुंदर लुक के लिए इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
बो ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में रहता है। आप इसे किसी भी तरह से डिजाइन करवा सकती हैं। लहंगा और साड़ी दोनों के साथ इस तरह का ब्लाउज जचता है।
राउंड बैक कट ब्लाउज डिजाइन भी देखने में सुंदर लगता है। आप टेलर भैया से इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं।
बैक के पूरे एरिया को अगर फ्लॉन्ट करना है तो फिर इस तरह के ब्लाउज को चुनें। नीचे बो लगाकर इस जोड़ लें।
इस ब्लाउज के बैक के एरिया को ओपन करते हुए नीचे छोटे से छल्ले की मदद से जोड़ा गया है। ऊपर एक पट्टी लगाकर इसे सपोर्ट दिया गया है।
यंग गर्ल जाह्नवी की तरह इस बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को भी चुन सकती हैं। देखने में काफी बोल्ड लगता है।