ऑफिस में ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस पहन कर आप एकदम बॉसी लग सकती हैं। जैसे संजना गणेशन ने पफ स्लीव्स नी लेंथ ड्रेस कैरी की है और इसके साथ ब्लैक कलर की सैंडल पहनी है।
Image credits: Instagram@sanjanaganesan
Hindi
स्लीवलेस वेस्ट कोट
ऑफिस वेयर में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए आप व्हाइट ट्राउजर और व्हाइट टॉप के साथ ग्रे कलर का स्लीवलेस वेस्ट कोट कैरी करके एकदम स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।
Image credits: Instagram@sanjanaganesan
Hindi
ब्लैक ब्लेजर विथ ब्लैक ड्रेस
एंकरिंग में आप संजना का मोनोक्रोम लुक को ट्राई करें। जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस के ऊपर ब्लैक कलर का ब्लेजर कैरी किया है। यह ऑफिस मीटिंग के लिए भी परफेक्ट ड्रेस रहेगी।
Image credits: Instagram@sanjanaganesan
Hindi
स्कर्ट-टॉप सेट
संजना गणेशन की तरह आप इस तरीके का बेज कलर का प्रिंटेड शर्ट और उसके साथ प्रिंटेड स्कर्ट कैरी करके मोनोक्रोम स्कर्ट-टॉप सेट ट्राई करें।
Image credits: Instagram@sanjanaganesan
Hindi
प्रिंटेड को-ओर्ड सेट
ऑफिस वेयर में गर्मी के दौरान इस तरीके का कॉटन प्रिंटेड को-ओर्ड सेट बहुत ही स्टाइलिश लगेगा। जिसमें संजना गणेशन ने लूज पैंट्स के साथ स्लीवलेस जैकेट कैरी की है।
Image credits: Instagram@sanjanaganesan
Hindi
ब्राउन ब्लेजर और पैंट
बोर्ड मीटिंग या एंकरिंग के लिए आप संजना गणेशन की तरह फोर बटन ब्लेजर के साथ ब्राउन कलर का पैंट पहन कर एकदम बॉसी और हाई-फाई दिख सकती हैं।
Image credits: Instagram@sanjanaganesan
Hindi
रॉयल ब्लू शिफ्ट ड्रेस
न्यूज या प्रोग्राम एंकरिंग करने वाली लेडी के ऊपर इस तरह की शिफ्ट ड्रेस बहुत स्टाइलिश लगती है। जैसी संजना गणेशन ने पफ लॉग स्लीव्स रॉयल ब्लू कलर की मिडी ड्रेस पहनी है।