सान्या मल्होत्रा सीक्वेंस साड़ी और स्क्वायर कट डीप नेक ब्लाउज में काफी हॉट ल ग रही है। उनके इस लुक को आप रिक्रिएट करके पिया का दिल मचला सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद क्रॉस डोरी ब्लाउज
सैम बहादुर' एक्ट्रेस ब्लैक कलर की साड़ी में सिजिलिंग लुक दे रही है। साड़ी पर पत्तियों के बारिक डिजाइन बनाए गए हैं।वहीं ब्लाउज को क्रॉस डोरी डिजाइन किया गया है।
Image credits: Instagram /sanyamalhotra
Hindi
गोल्डन साड़ी
गोल्डन कलर की ये साड़ी काफी खूबसूरत लुक देती हैं। अगर आपको भी गोल्डन अप्सरा लगना है तो इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।10-15 हजार में इस तरह की साड़ी आ जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्यूजन साड़ी डिजाइन
रेडी टू वियर फ्यूजन साड़ी डिजाइन में दंगल गर्ल हॉटी लुक दे रही हैं। दोस्त की शादी में आप इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram /sanyamalhotra
Hindi
ऑरेंज ऑर्गेंजा साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल लुक की तलाश में हैं तो सान्या के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। कर्ल हेयर और झुमका कमाल कर रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन ग्रीन साटन साड़ी
प्लेन कलर की साटन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। रेड कलर की चूड़ी के साथ इस साड़ी को कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल ब्लाउज विद ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी
ट्रांसपेरेंट साड़ी को एक खूबसूरत लुक देने के लिए सान्या ने पर्पल कलर का ब्लाउज पहना है। इसके साथ हैवी लुक के लिए ऑक्सीडाइज नेकलेस भी पहना है।
Image credits: Instagram /sanyamalhotra
Hindi
चेक लाइम ग्रीन साड़ी
ब्लाउज से लेकर स्लिट कट मैचिंग साड़ी में सान्या एक अलग ही लुक दे रही हैं। कॉलेज गर्ल फेयरवेल में इस तरह के लुक को कॉपी कर सकती हैं। गाउन साड़ी डिजाइन टेलर से भी बनवा सकती हैं।