सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। कम हाइट की सिंगर का ड्रेसिंग सेंस जरबदस्त है। आप भी उनके लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi
व्हाइट को-ऑर्ड ड्रेस
व्हाइट कलर के को-ऑर्ड ड्रेस में नेहा बहुत ही प्यारी लग रही है। शिफॉन प्लाजो के साथ उन्होंने क्रॉप टॉप और लॉन्ग जैकेट पहना है। इस तरह के ड्रेस में लड़कियां ज्यादा लंबी नजर आती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक एंड व्हाइट को-ऑर्ड ड्रेस
फुल स्लीव्स को-ऑर्ड ड्रेस भी आप किसी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इसका भी टॉप काफी छोटा है। अगर हाइट कम लेकिन फिगर जीरो हो तो इस तरह का आउटफिट आप पर खूब जचेगी।
Image credits: Instagram /nehakakkar
Hindi
ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप विद स्कर्ट
अगर आप फ्यूजन ड्रेस किसी शादी में पहनना चाहती हैं तो फिर ‘कांटा लगा' सिंगर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। ब्लू कलर का यह ड्रेस काफी वाइबरेंट लुक आपको देगा।
Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi
लिव्स पैटर्न ड्रेस
अगर आप कुछ अपने ड्रेस में फन जोड़ना चाहती हैं तो फिर इस ड्रेस को कॉपी जरूर करें। मल्टीकलर लिव्स पैटर्न से सजे इस ड्रेस में नेहा काफी क्यूट लग रही हैं।
Image credits: Instagram /nehakakkar
Hindi
वन शोल्डर काफ्तान ड्रेस
अब अगर अपने सजनवा के साथ डेट पर जा रही है तो फिर इस तरह का ड्रेस जरूर पहनें। कॉकटेल पार्टी के लिए भी यह ड्रेस परफेक्ट है। बोल्ड और ब्यूटीफुल लगने के लिए इसके साथ ज्वेलरी जोड़ें।
Image credits: Instagram /nehakakkar
Hindi
पिंक लहंगा
पिंक कलर के लहंगे में नेहा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। सगाई या रिसेप्शन में आप इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं। आप ब्लाउज में फुल स्लीव्स भी जोड़ सकती हैं।