Hindi

Vat Savitri पर खिल उठेगा रूप-रंग, चुनें Neha Kakkar से 10 ब्लाउज Ideas

Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

नेहा का ये सिंपल और सोबर लुक वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन कमला की चॉइस है। नेटिड साड़ी के साथ ये अच्छा ऑप्शन है। आप इसको एक बार जरूर ट्राई करें।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

शीयर फैब्रिक डोरी डिजाइन

मैटलिक कलर का ये शीयर फैब्रिक डोरी वाला ब्लाउज डिजाइन प्लेन साड़ी के साथ कमाल लगेगा। सेक्विन ब्रॉड स्ट्रिप से ये ब्लाउज सिजलिंग लुक दे रहा है।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

फुल स्लीव डीप वीनेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन स्मॉल ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट रहते है। इसे आप चाहें तो फुल स्लीव पैटर्न में बनवा सकती हैं। 

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

नेट फैब्रिक ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

नेहा फैंस की फैशन क्वीन भी हैं। उनका ये हॉट ब्लाउज डिजाइन नेट फैब्रिक में है। ये ट्रांसपैरेंट स्टाइल ब्लाउज आपने कैरी कर लिया तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

पफ स्लीव आइवरी ब्लाउज

साड़ी पर आजकल ऐसे पफ स्लीव वाले आइवरी ब्लाउज खूब चलन में हैं। इसे पहनकर आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

वन साइड शोल्डर ब्लाउज

आजकल इस तरह के ब्लाउज मार्केट में काफी मिल रहे हैं। ऐसे में आप भी नेहा की तरह अपनी किसी साड़ी के साथ ऐसा ट्यूब नेक वन साइड शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

कॉटन स्क्कॉयर स्टाइल ब्लाउज

ब्लाउज डिजाइन में स्क्कॉयर स्टाइल भी आप बनवा सकती है। इस तरह के कॉटन पैटर्न वाले ब्लाउज डिजाइन आप पर खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

ब्रॉड नेक डिजाइन ब्लाउज

ब्रॉड नेक डिजाइन वाला ब्लाउज फुल स्लीव्स स्टाइल में आप सिलवाकर पहन सकती है। ये आपको सिंपल की साड़ी को स्टनिंग बना देंगे। 

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

इस गर्मी के मौसम में आप इस लुक आजमा सकती हैं। आप भी ऐसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाकर हॉट लुक पा सकती हैं। ये साड़ी और लहंगे हर किसी के साथ जचेगा।

Image credits: Neha Kakkar/instagram

पापा होंगे फिदा, जब Urvashi सी 8 साड़ियां पहन मम्मी दिखाएंगी अदा

पहाड़न गर्ल सी पिघल पड़ेगी खूबसूरती, पहनें Kangana Ranaut जैसे 10 सूट

एंकर्स को कैसे दिखना है HI-FI, सीखें जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना से

शादी के बाद की 1st वट सावित्री व्रत में पहनें ये 9 तरह की साड़ी