Hindi

अकेली ना बाजार जाया करो कहेंगे लोग, जब पहनेंगी 9 ट्रेंडी V-नेक ब्लाउज

Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

फुल शोल्डर वी-नेक ब्लाउज डिजाइन बहुत ही सुंदर लगता है।ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए क्लीवेज इसमें कम या ज्यादा फ्लॉन्ट र सकती हैं। ये हल्का नीचे से राउंड शेप लेते हुए ऊपर आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कर्व वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज में आप देख सती हैं कि पूरी तरह वी को स्ट्रेट कट नहीं दिया गया है। बल्कि हल्का सा कर्व रखा गया है। आप चाहें तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पैपिन वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

इसमें भी हल्का कर्व देते हुए वी-नेक ब्लाउज डिजाइन बनाया गया है। ब्रेस्ट एरिया को पूरी तरह कवर करते हुए गले को हल्का डीप दिया गया है। वहीं नेकलाइन पर व्हाइट पैपिन जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन का नेक वी किया गया है, लेकिन इसमें ट्विस्ट दिया गया है।नीचे दोनों ज्वाइंट को जोड़ने के लिए स्ट्रेट पट्टी लगाई गई है। जिससे ब्रेस्ट ज्यादा फ्लॉन्ट हो रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल वी नेक ब्लाउज डिजाइन

कॉटन की साड़ी के साथ सिंपल वी-नेक ब्लाउज डिजाइन बनाया गया है। गले को ज्यादा डीप दिया गया है, ताकि क्लीवेज ज्यादा बोल्ड तरीके से फ्लॉन्ट हो सके।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस वी-नेक डिजाइन

इस ब्लाउज को अगर गौर से देखें तो फ्रंट के एरिया में स्ट्रेट लेस नीचे लगाया गया है और फिर ब्रेस्ट एरिया के पास वी डिजाइन बनाया गया है। आप भी इस डिजाइन को टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

स्ट्रैप  वी-नेक ब्लाउज डिजाइन इन दिनों यंग गर्ल को खूब पसंद आ रहे हैं। सिंपल लेकिन बोल्ड लुक इस तरह के  ब्लाउज में आ पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

दीदी की शादी में आप लहंगा या फिर साड़ी के साथ इस तरह से हैवी एंब्रॉयडरी से सजे वी नेक ब्लाउज डिजाइन जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram

कुंवारी ननद को गिफ्ट करें नोरा सी 8 साड़ी ब्लाउज, भाभी बन जाएंगी BFF

समर में दिल रहेगा सुपर कूल, थाली में भर लें ये 10 फ्रूट्स

30 में भी लगेंगी 16 साल की कमसिन कली, पहनें तो श्रद्धा जैसी 8 अनारकली

छोरों में मच जाएगा दंगल, जब छोरी चुनेगी सान्या मल्होत्रा सी 9 साड़ी