Hindi

खिलाड़ी हो जाएंगे फैन, जब Cricket लवर गर्ल 8 ड्रेस पहन देखेंगी T-20

Hindi

क्रिकेट बॉल का ड्रेस पर दें टच

अगर आप T-20 वर्ल्ड कप देखने जाने वाली हैं तो फिर इस तरह का ड्रेस रिक्रिएट कर सकती हैं। आप ड्रेस के पीछे जाह्नवी की तरह छोटे-छोटे बॉल लगाकर क्रिकेट प्रेम जाहिर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram / janhvikapoor
Hindi

वर्ल्ड कप ट्रॉफी प्रिंट जंपसूट

अगर आप टीम इंडिया की जर्सी के कलर का ड्रेस पहनना चाहती हैं तो ब्लू जंपसूट पहन सकती हैं। ऑफ शोल्डर टॉप पर बारीक कढ़ाई करके वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाई है।

Image credits: Instagram / janhvikapoor
Hindi

साड़ी के बॉर्डर पर बॉल का टच

अगर आप सबको क्लीन बोल्ड करना चाहती हैं तो जाह्नवी की तरह साड़ी भी पहन सकती हैं। उनकी इस रेड एंड वाइट साड़ी की बॉर्डर पर बॉल बनाई गई हैं, जो उसे क्रिकेट का टच देने का काम कर रही है।

Image credits: Instagram / janhvikapoor
Hindi

क्रिकेट से इंस्पायर ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी के साथ आप क्रिकेट से इंस्पायर ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। अपने फेवरेट क्रिकेटर का नंबर और नाम प्रिंट कराके जाइए, उनका ऑटोग्राफ और सेल्फी जरूर मिलेगी आपको।

Image credits: Instagram@janhvikapoor
Hindi

क्रिकेट प्रेरित स्कर्ट एंड क्रॉप टॉप

कॉलर वाले क्रॉप टॉप और स्कर्ट में जाह्नवी काफी प्यारी लग रही हैं। आप मैच देखने के लिए इस तरह के आउटफि को भी पहन सकती हैं जिसमें क्रिकेट के प्रति प्रेम झलक रहा है।

Image credits: Instagram / janhvikapoor
Hindi

पल्लू पर क्रिकेट पीच

जाह्नवी कपूर ने बनारसी साड़ी पर पूरा स्टेडियम और क्रिकेट पीच बना रखा है। आप भी चाहें तो साड़ी को ऐसे कस्टमाइज करा सकती हैं। वर्ल्ड कप देखने के दौरान सब आपको ही देखेंगे।

Image credits: Instagram / janhvikapoor
Hindi

कॉलर ब्लाउज विद सीक्वेंस साड़ी

अब अगर आप क्रिकेट स्टेडियम में सबके नजरों में आना चाहती हैं तो जाह्नवी के इस लुक को जरूर रिक्रिएट करें। टीम इंडिया के टीशर्ट से मैचिंग ब्लाउज बनाएं और सीक्वें साड़ी जोड़ें।

Image credits: Instagram@janhvikapoor

बिकिनी ब्लाउज पहनने में माहिर हैं Alaya F, क्या कर पाएंगी आप COPY

Hajj Yatra 2024 पर जाते वक्त अटैची में भरें Saba Ibrahim से 10 सूट

अम्मी अब्बू उतारेंगे नजर, जब बकरीद पर पहनेंगी सानिया मिर्जा से 8 सूट

मानसून में स्वर्ग देखना है, तो भारत के इन 9 जगहों को करें एक्सप्लोर