फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा के साथ अलाया एफ ब्रालेट ब्लाउज पहना है। यह काफी बोल्ड लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram /alayaf
Hindi
वी नेक ब्रालेट ब्लाउज
सीक्वेंस साड़ी के साथ अलाया ने वी-नेक ब्रालेट ब्लाउज को कैरी किया है। बिकिनी स्टाइल में बने इस ब्लाउज को ज्यादातर लड़कियां कॉपी नहीं कर सकती हैं।
Image credits: Instagram /alayaf
Hindi
चोली कट स्ट्रैप ब्लाउज
ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ अलाया ने चोली कट स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज आपके ज्यादातर हिस्से को फ्लॉन्ट करने का अवसर देता है।
Image credits: Instagram /alayaf
Hindi
सीक्वेंस डीप वी-नेक ब्लाउज
कम कपड़े हो और स्टाइलिश का कुछ बनाना हो तो फिर इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। लेकिन इस तरह के ब्लाउज को पहनना काफी रिस्की होता है।
Image credits: Instagram /alayaf
Hindi
मिरर वर्क ट्यूब ब्लाउज
मिरर वर्क ट्यूब ब्लाउज में अलाया सिजलिंग लुक दे रही हैं। ब्रेस्ट के अपर पार्ट की खूबसूरती इस ब्लाउज में नजर आती हैं। लहंगा या साड़ी के साथ आप इसे जोड़ सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
लहंगा हो, साड़ी हो या फिर शॉर्ट्स आप इस तरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसके ऊपर जैकेट डालकर एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं।