Hindi

8 Neck Designs पहनकर सुराही सी लगेगी गर्दन, हाइट भी दिखेगी 2 इंच लंबी!

Hindi

V प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

इस समर सीजन में आप अपनी किसी कॉटन साड़ी के साथ नोरा के जैसा एल्बोलेंथ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ये प्लंजिंग नेकलाइन काफी प्रिटी लुक देगा।

Image credits: nora fatehi/instagram
Hindi

कॉलर पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

ब्लू कलर के ब्लाउज पर वाइट बटन की डिटेलिंग यूज की गई है। हाफ डीप स्लीवलेस पैटर्न का ये कॉलर पैटर्न वाला ब्लाउज डिजाइन शानदार और यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

बंदगला फुल स्लीव ब्लाउज

अभिनेत्री का ये प्लेन प्रिंटेड सिंपल बंदगला फुल स्लीव ब्लाउज शानदार है। इसे सोबर लुक के लिए किसी भी साटन साड़ी के साथ  चुन सकती हैं। चाहें तो बॉर्डर पर सेक्विन हैवी लुक रख सकत हैं।

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

हैवी वर्क वाला यह हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज हर औरत पर कमाल लगेगा। इसे आप साड़ी, लहंगे और गरारा या शरारा के साथ किसी पर भी पहनकर ग्लैम लुक पा सकती हैं।

Image credits: deepika padukone/instagram
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर

लाल कलर की साड़ी के साथ ये वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज वाकई अपने आप में ग्लैमरस लुक देने के लिए बेस्ट है। आप भी किसी शादी-पार्टी के लिए ऐसे ब्लाउज आइडिया चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट डीप नेक ब्लाउज

बेंज और पीच कलर की सिल्क साड़ी के साथ आप ऐसा स्वीट हार्ट नेक विद हाफ नेट ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। जो काफी मॉडर्न लुक दे रहा है। इसमें पर्ल लटकन का यूज किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्यूब पैटर्न पर्ल ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस का ये आइवरी कलर का ट्यूब पैटर्न वाला पर्ल ब्लाउज डिजाइन कमाल की चॉइस है। इसे आप सिल्क साड़ी के साथ या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। जो काफी रॉयल लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज

शादी, पार्टी या किसी सेरेमनी में आप ऐसा हेवी एंब्रॉयडरी वाला नूडल स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। चाहें तो नीचे लेस की तरह अलग कलर स्ट्रैप लगवाकर कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट करें।

Image Credits: Instagram