यदि कुछ लाइट कैरी करने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस का ये ब्लैक बॉर्डर वर्क अनारकली वियर कर सकती हैं। ये अनारकली सूट सोबर और काफी गॉर्जियस लुक देगा।
Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi
पठानी पाकिस्तानी सूट
ईद में आपको माहिरा खान का येलो पठानी पाकिस्तानी सूट बेहद खूबसूरत बना देगा। इसके साथ गजरा बन हेयर स्टाइल और झुमकी लुक बेस्ट रहेगा।
Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi
फुल वर्क सिल्क प्लाजो सूट
निकाह या वलीमा में अभिनेत्री के पाकिस्तानी फुल वर्क सिल्क प्लाजो सूट में आप बला की खूबसूरत दिखेंगी। पिंक के साथ ब्लैक और ब्लू कॉम्बिनेशन में ये सूट काफी हटकर लग रहा है।
Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi
मल्टी कलर थ्रेड वर्क शरारा
आइवरी या पेस्टल शेड में कुछ अलग ढूंढ रही हैं तो माहिरा के इस मल्टी कलर थ्रेड वर्क शरारा सूट को देखें। इसके कुर्ते पर खूब वर्क किया गया है। सलवार और दुपट्टे को सादा रखा गया है।
Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi
लेस वर्क ब्लू शरारा सूट
माहिरा खान इस लेस वर्क वाले ब्लू शरारा सूट में बला की खूबसरत लग रही हैं। ईद पार्टी या निकाह में आप इसे स्टाइल करके खुद को हुस्न की मल्लिका बना सकती हैं।
Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi
हैवी घेर सितारा वर्क सूट
पिंक कलर के हैवी घेर सितारों वर्क वाले पाकिस्तानी प्लाजो सूट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। आप इसे ईद पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi
प्रिंटेड प्लाजो सेट
घेरदार स्टाइल वाला माहिरा का ये प्रिंटेड प्लाजो सेट कमाल लग रहा है। इसके साथ सलवार को सिंपल रखा गया है। साथ ही कुर्ते की स्लीव्स और हेमलाइन पर लेस वर्क ऐड किया गया है।