Hindi

लप्पू झप्पू नहीं धांसू हैं Shakshi Dhoni के 7 Blouse, भीड़ से लगेगी अलग

Hindi

कट स्लीव्स हेक्सगोन ब्लाउज

बेबी पिंक कलर का ये हैवी वर्क कट स्लीव्स हेक्सगोन ब्लाउज डिजाइन बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है। ऐसे ब्लॉउज साड़ी लहंगे सबके साथ खिलते हैं।

Image credits: Sakshi Dhoni/instagram
Hindi

सिंपल राउंड नेक ब्लाउज

हर लड़की को साड़ी पहनना पसंद होता है, ऐसे में सिंपल लुक के लिए आप ऐसा राउंड नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर करें। 

Image credits: Sakshi Dhoni/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन हर तरह की साड़ी के संग हॉट लुक देते हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया हुआ है।

Image credits: Sakshi Dhoni/instagram
Hindi

प्लजिंग नेकलाइन ब्लाउज

आजकल ऐसे डीप नेक वाले प्लजिंग नेकलाइन ब्लाउज पैटर्न काफी ट्रेंड में हैं। आप भी साक्षी के इस डिजाइन को अपनी किसी साड़ी के ब्लाउज संग बनवा सकती हैं।

Image credits: Sakshi Dhoni/instagram
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों डीप नेक ब्लाउज की काफी डिमांड देखी जा रही है। इस तरह के स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन पहनने पर साड़ी का लुक बेहतर बन जाता हैं।

Image credits: Sakshi Dhoni/instagram
Hindi

स्टैंड कॉलर शर्ट ब्लाउज

ऐसा कॉलर वाला शर्ट स्टाइल ब्लाउज 45 प्लस के लुक में जान डाल देगा। इस ब्लाउज में साक्षी, एकदम यंग और स्मार्ट नजर आ रही हैं। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Sakshi Dhoni/instagram
Hindi

डुअल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

साक्षी का मस्टर्ड एंड वाइट बिकिनी कट ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स डीवा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Sakshi Dhoni/instagram

Suhana Khan का गर्मियों का Skincare Routine, सांवली गर्ल्स करें ट्राई

ऑफिस गोइंग मुस्लिम गर्ल EID पर लगेंगी चांद, पहनें रईस स्टार से 8 सूट

8 Neck Designs पहनकर सुराही सी लगेगी गर्दन, हाइट भी दिखेगी 2 इंच लंबी!

1/2 मी. में बनवाएं 8 सेक्सी ब्रालेट ब्लाउज, सिलाई लगेगी 500 से कम