Hindi

ट्रेडिशनल साड़ी से बोर? Shilpa से समझे 10 रेडीमेड साड़ियों का ओर-झोर

Hindi

शिमर बॉडी हगिंग स्कर्ट साड़ी

सिल्वर कलर की साड़ी बेहद क्लासिक शिमर फैब्रिक में है। इसमें पतले कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। साड़ी का ब्लाउज ट्यूब स्टाइल में और बॉटम में मिडिट हाई कट बोल्डनेस ऐड कर रहा है।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

प्लाजो पैंट स्टाइल साड़ी

पहनने के लिए रेडी टू वियर यह जॉर्जेट साड़ी है। इस बैंगनी साड़ी को किसी भी पार्टी या शादी में एक मिनट के अंदर पहना जा सकता है। बॉटम में प्लाजो पैंट स्टाइल और पल्लू भी डिफरेंट हैं।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

स्कर्ट पैटर्न रेडी टू वियर साड़ी

क्या आप सादगी पसंद करती हैं? तो इस स्कर्ट पैटर्न रेडी टू वियर साड़ी को देख सकती हैं, ये सिम्पल पैटर्न में है। आप इसको कॉलेज या स्कूल की फेयरवेल में बेल्ट के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

थाई-हाई स्लिट साड़ी

बाजार इस तरह की सीक्विन साड़ी को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें थाई-हाई स्लिट बॉटम बनाते हुए, ब्लाउज पर सेम कपड़ा यूज किया गया है। जो पहनने पर कमाल लग रहा है।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

डेनिम पैंट लहरिया साड़ी

यह साड़ी आपको यूनिवर्सल साइज में मिल जाएगी। जो लगभग हर वजन और लम्बाई वाली महिलाओं द्वारा पहनी जा सकती है। यह डेनिम पैंट लहरिया साड़ी काफी यूनिक स्टाइल में है। 

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

मल्टी कलर लहंगा साड़ी

यह 100% जॉर्जेट फैब्रिक से बनी मल्टी कलर लहंगा साड़ी है। इस रेडी टू वियर साड़ी को पहनकर आपको साड़ी और लहंगा दोनों लुक मिलेगा। इसे आप किसी भी फंक्शन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

शीयर फैब्रिक फिशकट साड़ी

पार्टी वियर स्टाइल में रेडी टू वियर साड़ी की तलाश है तो ऐसी शीयर फैब्रिक फिशकट साड़ी जरूर आजमाएं। इसमें आगे प्लीट्स की डिटेलिंग दी गई है। संग में डिजाइनर ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

मिरर वर्क बॉर्डर साड़ी

सादा प्रिंट वाली भी कई साड़ियां अब रेडी टू वियर स्टाइल में आ रही हैं। आप ऐसे में बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकती हैं। जैसे एक्ट्रेस ने मिरर वर्क बॉर्डर साड़ी सिलेक्ट की है। 

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

स्लीक लुक के लिए आप इस तरह की साटन साड़ी डिजाइन चुनें। इसके साथ ब्रालेट स्टाइल के टॉप पहनें। शिल्पा की इस साड़ी में लंबा पल्लू और बॉटम में नॉड डिटेलिंग दी गई है। 

Image credits: Shilpa Shetty/instagram

लप्पू झप्पू नहीं धांसू हैं Shakshi Dhoni के 7 Blouse, भीड़ से लगेगी अलग

Suhana Khan का गर्मियों का Skincare Routine, सांवली गर्ल्स करें ट्राई

ऑफिस गोइंग मुस्लिम गर्ल EID पर लगेंगी चांद, पहनें रईस स्टार से 8 सूट

8 Neck Designs पहनकर सुराही सी लगेगी गर्दन, हाइट भी दिखेगी 2 इंच लंबी!