सिल्वर कलर की साड़ी बेहद क्लासिक शिमर फैब्रिक में है। इसमें पतले कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। साड़ी का ब्लाउज ट्यूब स्टाइल में और बॉटम में मिडिट हाई कट बोल्डनेस ऐड कर रहा है।
पहनने के लिए रेडी टू वियर यह जॉर्जेट साड़ी है। इस बैंगनी साड़ी को किसी भी पार्टी या शादी में एक मिनट के अंदर पहना जा सकता है। बॉटम में प्लाजो पैंट स्टाइल और पल्लू भी डिफरेंट हैं।
क्या आप सादगी पसंद करती हैं? तो इस स्कर्ट पैटर्न रेडी टू वियर साड़ी को देख सकती हैं, ये सिम्पल पैटर्न में है। आप इसको कॉलेज या स्कूल की फेयरवेल में बेल्ट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
बाजार इस तरह की सीक्विन साड़ी को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें थाई-हाई स्लिट बॉटम बनाते हुए, ब्लाउज पर सेम कपड़ा यूज किया गया है। जो पहनने पर कमाल लग रहा है।
यह साड़ी आपको यूनिवर्सल साइज में मिल जाएगी। जो लगभग हर वजन और लम्बाई वाली महिलाओं द्वारा पहनी जा सकती है। यह डेनिम पैंट लहरिया साड़ी काफी यूनिक स्टाइल में है।
यह 100% जॉर्जेट फैब्रिक से बनी मल्टी कलर लहंगा साड़ी है। इस रेडी टू वियर साड़ी को पहनकर आपको साड़ी और लहंगा दोनों लुक मिलेगा। इसे आप किसी भी फंक्शन पर पहन सकती हैं।
पार्टी वियर स्टाइल में रेडी टू वियर साड़ी की तलाश है तो ऐसी शीयर फैब्रिक फिशकट साड़ी जरूर आजमाएं। इसमें आगे प्लीट्स की डिटेलिंग दी गई है। संग में डिजाइनर ब्लाउज पहनें।
सादा प्रिंट वाली भी कई साड़ियां अब रेडी टू वियर स्टाइल में आ रही हैं। आप ऐसे में बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकती हैं। जैसे एक्ट्रेस ने मिरर वर्क बॉर्डर साड़ी सिलेक्ट की है।
स्लीक लुक के लिए आप इस तरह की साटन साड़ी डिजाइन चुनें। इसके साथ ब्रालेट स्टाइल के टॉप पहनें। शिल्पा की इस साड़ी में लंबा पल्लू और बॉटम में नॉड डिटेलिंग दी गई है।