Hindi

हैवी ब्रेस्ट की लड़कियां, TV की बबीता जी के 8 ड्रेस करें COPY

Hindi

पफ स्लीव्स सूट

मुनमुन का यह स्टाइल काफी यूनिक हैं। उनके डिजाइनर ने ब्लेजर को यूनिक टच दिया है। ब्लैक कलर के ब्लेजर में ऑरेंज पफ फुल स्लीव्स बनाया है। इस तरह का एक्सपेरिमेंट आप भी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /mmoonstar
Hindi

ऑरेंज गाउन

हैवी ब्रेस्ट की लड़कियां इस तरह का गाउन चुन सकती हैं। गले पर बो डिजाइन के साथ लॉन्ग गाउन बनाया गया है। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ड्रेस को आप टेलर को दिखाकर बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram /mmoonstar
Hindi

ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस

नेकलाइन पर दो लेयर्ड में बने शॉर्ट ड्रेस हैवी ब्रेस्ट की लड़कियों के लिए परफेक्ट है। टू लेयर की वजह से ब्रेस्ट साइज छुप जाता है। आप चाहें तो लंबाई को थोड़ा और बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Instagram /mmoonstar
Hindi

व्हाइट पिंक शॉर्ट ड्रेस

व्हाइट कलर के शर्ट के नेक लाइन पर पिंक टच दिया गया है जो कमाल का लग रहा है। मुनमुन दत्ता ने इसके साथ पिंक स्कर्ट पहना है जिस पर फ्लावर प्रिंट किया गया है।

Image credits: insta
Hindi

वन शोल्डर ड्रेस

बीएफ के साथ अगर डेट पर जाना है तो आप ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बबीता जी के इस ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। 2-3 हजार रुपए में ये ड्रेस आपको मिल जाएंगी।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंसेज फ्रॉक

ब्लैक कलर के फ्लेयर्ड फ्रॉक में जेठा लाल के बबीता जी काफी क्यूट लग रही हैं। अगर आपको गर्लिस लुक पाना है तो फिर इस ड्रेस को जरूर चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पुल ओवर विद स्लीट स्कर्ट

अब अगर विदेशी जमीन पर आप अपने पिया के साथ घूमने जा रही हैं तो मुनमुन दत्ता के इस लुक को जरूर कॉपी कीजिएगा। इस ड्रेस के साथ बूट जोड़ना ना  भूलें।

Image credits: Instagram

स्लिम फिगर पर ऐसे सेट होंगे 7 सलवार कमीज, लड़कों के दिल होंगे बदतमीज

बेस्ट फ्रेंड के साथ करने जा रहे हैं चिल, तो पहनें ये 9 तरह की ड्रेस

49+ में लगेंगी WoW ब्यूटी,जब पहनेंगी शिल्पा शेट्टी के 8 ब्लाउज डिजाइन

ट्रेडिशनल साड़ी से बोर? Shilpa से समझे 10 रेडीमेड साड़ियों का ओर-झोर